नए पुराने फिल्मी गीतों पर झूमे श्रोता…
चेंबर ऑफ कॉमर्स के दीपावली मिलन समारोह संपन्न
ग्वालियर। चेंबर ऑफ कॉमर्स के दीपावली मिलन समारोह में दिल्ली की कलाकार आलीशा अरोरा के नए पुराने फिल्मी गीतों पर श्रोता झूम उठे। रंगारंग कार्यक्रम के लिए रंगमहल का सभागार चेंबर सदस्य एवं उनके परिवार के लोगों से भरा हुआ था। देर रात तक चले इस समारोह में सभी सदस्यों के लिए अन्नकूट का आयोजन भी किया गया था, अधिकांश लोगों ने यहां अन्नकूट का आनंद भी लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत रात पौने नो बजे के करीब अलीशा अरोरा की मंच पर धमाकेदार एंट्री के साथ हुई। उन्होंने क्या हुआ तेरा वादा गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने एक अजनबी हसीना से यूं मुलाकात हो गई सहित एक के बाद एक कई प्रसिद्ध फिल्मी गीत सुनाकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।
उनके साथ आई कलाकारों की टीम बेहतर सामंजस्य के साथ अपने-अपने वाद्य बजा रही थी। अलीशा ने लोगों की फरमाइश पर भी गीत सुनाए। प्रारंभ में चेंबर के अध्यक्ष विजय गोयल एवं मानसेवी सचिव ने कार्यक्रम की रुपरेखा बताते हुए कहा एक दिन पहले ही क्रिकेट कार्निवाल का सभी ने भरपूर आनंद लिया है। उन्होंने कहा कि चेंबर का यह सबसे बड़ा उत्सव है जिसमें सदस्य अपने परिवार के साथ शामिल होते हैं। इस आयोजन के साथ ही चेंबर का दो दिवसीय दीपावली मिलन समारोह संपन्न हो गया।
0 Comments