झांसी स्टेशन के पास हुआ डिरेलमेंट…
मालगाड़ी की पांच बोगी हुईं बेपटरी, आधा दर्जन ट्रेनों का बदला रूट
ग्वालियर में मंगलवार को झांसी-ग्वालियर के बीच रेत यातायात प्रभावित हुआ है। कारण झांसी के पास डिरेलमेंट है। भोपाल से कानपुर जा रही मालगाड़ी (स्पेशल ट्रेन) की पेट्रोल से भरी पांच टैंकर बोगी वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन (झांसी) के डाउन रेल यार्ड के पास बेपटरी हो गई। मालगाड़ी के बेपटरी होने के कारण कानपुर-माणिकपुर के साथ ही भोपाल व ग्वालियर से झांसी वाला अप व डाउन रेल ट्रैक बाधित होने से इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन घंटों बाधित रहा।डिरेलमेंट के कारण आधा दर्जन ट्रेनों को डायवर्ट कर उनके गंतव्य स्थलों के लिए रवाना किया गया। झांसी में सुबह के समय यह हादसा हुआ था। जिसका असर शाम तक ट्रेनों के परिचालन पर नजर आया है।
हालांकि की हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रेलवे के बचाव दल ने तीन घंटे दी मशक्कत के बाद झांसी-ग्वालियर अप ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही शुरु की गई थी, जिससे ग्वालियर से पौने दो घंटे की देरी से पहली ट्रेन चंबल एक्सप्रेस को झांसी के लिए रवाना किया गया। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह झांसी पहुंची मालगाड़ी स्पेशल ट्रेन जैसे ही झांसी एस केबिन के पास पहुंची वैसे ही उसकी पांच पेट्रेाल से भरी टैंकर बोगी पटरी से उतर गए। बोगियों के पहिए जमीन पर धसते ही 65 डिब्बो बाली इस स्पेशल ट्रेन से झांसी-कानपुर-ग्वालियर रेल रुट पर ट्रेनों की आवाजाही पुरी तरह से बंद हो गई। हादसे के कारण भोपाल से झांसी आ रही आधा दर्जन ट्रेनों को बीना से वाया गुना-कोटा के रास्ते मथुरा जंक्शन वाले रेल रूट से दिल्ली व पंजाब की ओर डायवर्ट कर दिया गया।
डिरेलमेंट के चलते भोपाल से दिल्ली की ओर जाने वाली केरला एक्सप्रेस को बीना-गुना वाया ग्वालियर, विशाखापट्नम-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस को गुना-कोटा के रास्ते वाया मथुरा होते हुए दिल्ली, वहीं छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को गुना-कोटा वाया मथुरा के रास्ते दिल्ली, एपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को गुना-कोटा मार्ग से वाया मथुरा से दिल्ली व जगन्नाथपुरी से चलकर योग नगरी ऋषिकेश जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस डायवट रूट से चलकर गुना-कोटा होते हुए मथुरा के रास्ते अपने गंतव्य स्टेशन के लिए रवाना की गई है। घटना के बाद अप व डाउन रेल ट्रैक पर रेल यातायात बाधित होने के तीन घंटे बाद ग्वालियर से पहली ट्रेन चंबल एक्सप्रेस को ग्वालियर से झांसी के लिए रवाना किया गया। वहीं हादसे के चलते झांसी-आगरा पैसेंजर कैंसल की गई है। इटावा-झांसी व आगरा-झांसी फास्ट पैसेंजर को ग्वालियर में ही टर्मिनेट किया गया है।
0 Comments