सूचना मिलने पर तत्काल किए जा रहे संधारण कार्य

सुचारू एवं स्वच्छ जल प्रदाय के लिए निगम अमला तत्पर...

सूचना मिलने पर तत्काल किए जा रहे संधारण कार्य

ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर के नागरिकों को पर्याप्त एवं स्वच्छ पानी मिले इसके लिये निरंतर प्रत्येक स्तर पर माॅनिटंरिंग की जाकर जल प्रदाय की व्यवस्थाओं को सुदृण किया जा रहा है। जिसके तहत अमृत की लाइनों का मिलान, लीकेज लाइनों का संधारण कार्य सहित अन्य आवश्यक कार्य तथा जल प्रदाय के समय पानी के सेम्पल लेकर उनका परीक्षण भी कराया जा रहा है। कार्यपालन यंत्री संजय सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि महापौर डाॅ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार, सभापति मनोज सिंह तोमर एवं नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल के निर्देशानुसार शहर के नागरिकों को स्वच्छ व पर्याप्त पेयजल के लिये पीएचई विभाग द्वारा निरंतर माॅनिटंरिंग व संधारण कार्य किये जा रहे हैं। 

सहायक यंत्री महेंद्र प्रसाद अग्रवाल,  सहायक यंत्री केसी अग्रवाल एवं सहायक यंत्री प्रवीण दीक्षित द्वारा अमृत योजना अंतर्गत तलैया मौहल्ला मैना वाली गली में गन्दे पानी की समस्या के निदान हेतु नवीन पाइप लाइन डालने का कार्य प्रारम्भ कराया गया। साथ में एम आई सी सदस्य अवधेश कौरव ,सहायक यंत्री  लश्कर पूर्व महेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, उपयंत्री राजेश रत्नाकर, अमृत फील्ड इंजीनियर रवि शर्मा  उपस्थित रहे। इसके साथ ही हनुमान नगर वार्ड क्रमांक 44 में पाइप लाइन बिछा कर क्षेत्र की जनता को पेयजल अधिक मात्रा में उपलब्ध कराने का कार्य कराया गया। वार्ड 57 स्थित मैना वाली गली तलैया मोहल्ला मैना वाली गली में गंदे पानी के निराकरण हेतु कार्य  कराया गया। आर्मी की बजरिया वार्ड 54 में लीकेज मरम्मत का कार्य कराया गया। तेली की बजरिया वार्ड 46 में स्लूस वाल्व मरम्मत का कार्य कराया गया। 

वार्ड 57 जयेंद्रगंज खालसा होटल के पास बाल मरम्मत का कार्य कराया गया, जिससे दाल बाजार गीता कॉलोनी आदि क्षेत्रों का जल प्रदाय में सुधार हुआ। वार्ड क्रमांक 39 में प्रिया ब्रेड पर 350 एमएम डाया की सप्लाई राॅड बदल कर सप्लाई चालू की गई।  वार्ड 42 झूलेलाल गली में कवर बदलवाया गया । वार्ड 45 लोहिया बाजार पत्तल वाली गली में लीकेज रिपेयरिंग का कार्य कराया गया। माधव नगर वार्ड 58 में एल 34 के पास लीकेज रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है। वार्ड 45 अलंकार होटल के पास हॉस्पिटल रोड पर लीकेज रिपेयरिंग का काम कराया जा रहा है। विवेक विहार वार्ड क्रमांक 58 में लीकेज संधारण का कार्य गतिशील है। वार्ड 48 में जी आई पाइप लाइन एवं वार्ड 47 में लाइन संधारण का कार्य कराया गया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments