रूपसिंह स्टेडियम में क्रिकेट कार्निवाल आज

म्यूजिकल नाईट एवं स्वरूचि भोज 7 को रंग महल गार्डन में…

रूपसिंह स्टेडियम में क्रिकेट कार्निवाल आज

ग्वालियर। मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (एमपीसीसीआई) द्बारा चेम्बर के सदस्य एवं उनके परिजनों के लिए प्रति वर्ष आयोजित किये जाने वाले दीपावली मिलन समारोह का दो दिवसीय आयोजन 6 एवं 7 नवम्बर को क्रमश: कै. रूपसिंह स्टेडियम एवं रंगमहल गार्डन में आयोजित किया जायेगा। अध्यक्ष विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम सहसंयोजक-पारस जैन, मानसेवी सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव एवं कार्यक्रम सहसंयोजक ब्रजेश गोयल तथा कोषाध्यक्ष व कार्यक्रम सहसंयोजक-वसंत अग्रवाल द्बारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया है कि दीपावली मिलन समारोह के अंतर्गत रविवार 6 नवम्बर को एमपीसीसीआई क्रिकेट कार्निवाल का आयोजन प्रात: 09.00 बजे से कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम में किया जायेगा। क्रिकेट कार्निवाल में कुल 08 टीमों के मध्य मैच आयोजित किये जायेंगे। 

जिसमें निम्नलिखित टीमें भाग लेंगी :-1. जयविलास किंग्स-दख (कप्तान विजय गोयल) 2. मानसिंह वॉरियर्स (कप्तान प्रशांत गंगवाल) 3. सावरकर चैलेंजर्स (कप्तान पारस जैन) 4. गूजरी सनराइजर्स (कप्तान डॉ. प्रवीण अग्रवाल) 5. फोर्टनाइटराइडर्स (कप्तान ब्रजेश गोयल) 6. गालव डेयरडेविल्स (कप्तान वसंत अग्रवाल) 7. जीवाजी रॉयल्स (कप्तान संदीप नारायण अग्रवाल) 8. तानसेन चैलेंजर्स (कप्तान दीपक अग्रवाल)।

मैच उपरांत विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये जायेंगे। इसके अंतर्गत बेस्ट बेट्समेन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर, बेस्ट कैच, बेस्ट ऑलराउण्डर, उपविजेता एवं विजेता के पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। क्रिकेट कार्निवाल के तहत चेम्बर सदस्य परिजनों हेतु खान-पान एवं विभिन्न गेम्स के स्टॉल लगाये जायेंगे ताकि चेम्बर सदस्यगण अपने परिवारजन सहित कार्यक्रम का आनंद ले सकें। 

दीपावली मिलन समारोह के अंतर्गत सोमवार, 7 नवंबर को म्यूजिकल नाईट एवं स्वरूचि भोज का आयोजन ‘रंग महल गार्डन` में रात्रि 8 बजे से किया गया है। इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्घ गायिका-अलीशा अरोरा, नई दिल्ली एवं उनकी टीम द्बारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी जायेंगी। कार्यक्रम के दौरान चेम्बर के सदस्य एवं उनके परिजनों हेतु स्वरूचि भोज का आयोजन किया गया है। चेम्बर पदाधिकारियों ने उपरोक्त दो दिवसीय आयोजन में चेम्बर के समस्त सदस्यगणों से परिवार सहित पधारने की अपील की है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments