ग्वालियर में नकली कलेक्टर पकड़ा, बोला- राष्ट्रपति ने नियुक्ति की है

सूटबूट में कलेक्ट्रेट पहुंचकर खुद को 2020 बैच का IAS बताया…

ग्वालियर में नकली कलेक्टर पकड़ा, बोला - राष्ट्रपति ने नियुक्ति की है

ग्वालियर में एक बड़ी ही अजीब और गरीब घटना सामने आई है। एक युवक ग्वालियर के कलेक्टोरेट में पहुंचकर सबकी हंसी का पात्र बन गया। उसने स्टेनो से कहा कि वह 2020 बैच का आईएएस अफसर है। राष्ट्रपति ने उसे सीधे ग्वालियर कलेक्टर अपॉइंट किया है। खैर, स्टेनो ने उसे बिठाया और पुलिस को बुलाया। पुलिस उसे पकड़कर ले गई, लेकिन वहां भी वह अपनी स्कूटी से फरार हो गया। वाकया रोचक है। एक युवक सूटकेस लेकर सीधे कलेक्टोरेट पहुंचा। स्टेनो के चैम्बर में जाकर बोला कि 'मैं कलेक्टर पद पर जॉइनिंग देने आया है। 

मुझे कलेक्टर का कमरा दिखाओ। मैं अब ग्वालियर का नया कलेक्टर हूं।' स्टेनो ने सुना तो वह दंग रह गया। युवक ने यह भी कहा कि 'मैं 2020 बैच का आईएएस अफसर हूं। मेरी नियुक्ति खुद राष्ट्रपति ने की है।' इस सनकी की बातें सुनकर सभी अधिकारी और सुरक्षा गार्ड कुछ समय के लिए तो दंग रह गए। फिर सुरक्षा गार्डो ने इस फर्जी कलेक्टर को कुर्सी पर बिठाया। पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में लिया और थाने ले गई। 

बताया जाता है कि जो युवक खुद को कलेक्टर बता रहा था, वह शहर के आनंद नगर का रहने वाला है। उसका नाम एम शाक्य बताया जा रहा है। वह सनकी है और स्कूटी पर पूरे शहर में घूमता रहता है। अपने आपको अधिकारी बताता है। इसी सनक में वह शनिवार को सीधे कलेक्टोरेट पहुंच गया।  यह युवक स्कूटी पर सवार होकर ही कलेक्टोरेट पहुंचा था। एक हाथ में हेलमेट और दूसरे में बैग लेकर सीधे कलेक्टर कार्यालय के पास बने स्टेनो चैम्बर में घुस गया। खुद को कलेक्टर बताते हुए स्टेनो से बोला कि मुझे जॉइन कराओ। चैम्बर भी दिखाओ। मैं अब ग्वालियर का कलेक्टर हूं। बताया जा रहा है कि पुलिस की लापरवाही से यह सनकी अपनी स्कूटी लेकर फरार हो गया है। पुलिस उसकी गाड़ी नंबर के आधार पर तलाश में जुटी है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments