अभा घुडसवारी चैम्पियनशिप एवं माउण्टेड पुलिस डयूटी मीट का शुभारंभ

बीएसएफ टेकनपुर में 41वीं…

अभा घुडसवारी चैम्पियनशिप एवं माउण्टेड पुलिस डयूटी मीट का शुभारंभ

ग्वालियर। 41 वीं अखिल भारतीय पुलिस घुडवसारी चैम्पियनशिप एवं माउण्टेड पुलिस डयूटी मीट 2022 का आज रंगारंग शुभारंभ बीएसएफ के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने किया। इस स्पर्धा में चार केन्द्र शासित प्रदेश, 12 राज्यों प्रशिक्षण संस्थान, केन्द्रीय बलों सहित 15 टीमें  जिसमें लगभग 300 घोडे और 600 से अधिक घुडसवार जिसमें चार महिलाएं भी हैं भाग ले रहीं हैं। श्री सिंह ने अपने संबोधन में सभी टीमों के खिलाडियों तथा उनके अच्छे प्रदर्शन की कामना करते हुये प्रतियोगिता के सफल संपन्न होने की कामना की। 

उन्होंने कहा कि खिलाडी उत्कृष्ट खेल भावना का उदाहरण पेश करते हुये इन खेलों को नई ऊंचाईयों तक ले जाने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि इन खेलों से जवानोंं का तनाव जहां दूर होता है वहीं खेल भावना मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि इक्वेस्र्टन फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं ऑल इंडिया स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित तथा बीएसएफ की मेजबानी में सातवीं बार आयोजित इस स्पर्धा में ड्रेसाज, टेण्ट पेगिंग, शो जंपिग इवेंटिंग आदि के ३५ रोमांचक स्पर्धाएं होंगी। 

उन्होंने कहा कि पहली बार १९५१में स्पर्धा आयोजित की। इसके बाद खेलों में १९६९ में घुडसवारी को शामिल किया गया। उसके बाद से कई बदलाव बोर्ड ने इस स्पर्धा में किये। महानिदेशक पंकज सिंह ने कहा कि इस बार स्पर्धा में महिलाएं भी भाग ले रही हैं इससे स्पर्धा का मान और बढ गया है। महानिदेशक पंकज कुमार सिंह स्पर्धा से पूर्व कल एक घुडसवार कांस्टेबल थोराट सुधीर पंठारीनाथ की अभ्यास के दौरान मृत्यु पर दुख जताते हुये कहा कि बल उसके शोक संतप्त परिवार के साथ खडा है और सभी प्रकार के सहयोग के लिए प्रतिबद्ध भी है। 

इस अवसर पर बावा की अध्यक्षा श्रीमती नुपुर सिंह, निर्णायक समिति के अध्यक्ष एवं सेवा निवृत निदेशक एस रामाकृष्णन एवं निर्णायक समिति के अन्य सदस्य ,अपर महानिदेशक एवं निदेशक अकादमी  टेकनपुर सोनाली मिश्रा , आयोजन सचिव एसएस गेहलोत , आयोजन सह सचिव नरेश तेहलान सहित अनेक अधिकारी एवं जवान मौजूद थे। स्पर्धा शुभारंभ से पूर्व असमायिक मृत्यु को प्राप्त हुये कांस्टेबल थोराट सुधीर पंठारीनाथ को दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

Comments