अमृत की लाइनों का संधारण कार्य निरंतर जारी

 महापौर, सभापति एवं निगमायुक्त के निर्देशानुसार...

अमृत की लाइनों का संधारण कार्य निरंतर जारी 

ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर के नागरिकों को पर्याप्त एवं स्वच्छ पानी मिले इसके लिये निरंतर प्रत्येक स्तर पर माॅनिटंरिंग की जाकर जल प्रदाय की व्यवस्थाओं को सुदृण किया जा रहा है। जिसके तहत अमृत की लाइनों का मिलान, लीकेज लाइनों का संधारण कार्य सहित अन्य आवश्यक कार्य कराया जा रहा है। सहायक यंत्री केसी अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि महापौर डाॅ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार, सभापति मनोज सिंह तोमर एवं नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल के निर्देशानुसार शहर के नागरिकों को स्वच्छ व पर्याप्त पेयजल के लिये पीएचई विभाग द्वारा निरंतर माॅनिटंरिंग व संधारण कार्य किये जा रहे हैं।

 इसी के तहत वार्ड क्रमांक 49 मुरकुटो माता मंदिर के पास जी.आई.पाइप 80 एम.एम.व्यास एवं 110 एम.एम.व्यास एच.डी.पी. जल प्रदाय लाइन का संधारण कार्य किया गया। इसके साथ ही वार्ड 35 क्षेत्र बावन पाएगा में 150 एवं व्यास की पाइप लाइन का संधारण कार्य किया गया। इसके साथ ही ग्वालियर अमृत जल प्रदाय योजना - 2 के तहत अनेक कार्य कराए गए जिसमें वार्ड-18 पिंटूपार्क 2- नल कनेक्शन रिपेयरिंग कार्य किया गया | 160 एमएलडी फीडर लाइन लीकेज रिपेयरिंग कार्य किया गया। सेक्टर-D वार्ड 18 लीकेज रिपेयरिंग कार्य किया गया। जयेन्द्रगंज वार्ड 57 लायिंग कार्य किया गया।

 अवाडपुरा वार्ड 55 लायिंग कार्य, और बाउंड्री कार्य किया गया। र्य किया गया। वार्ड 1 इंटरकनेक्शन कार्य किया गया। आनंद नगर 5- वार्ड 3 लीकेज कार्य किये गये और 3 लीकेज कार्य प्रगति पर है। माता मंदिर 2- वार्ड इंटरकनेक्शन कार्य प्रगति पर है। सत्यनारायण की टेकरी 36 वार्ड 3 नए हाउस कनेक्शन और 3 पुराने हाउस। कनेक्शन रिपेयर किए गये। वार्ड-24 ठाठीपुर 2 लीकेज रिपेयरिंग कार्य किये गये। 

12 वार्ड-60 हरावली 1 लीकेज रिपेयरिंग और 1 हाउस कनेक्शन किया गया। वार्ड-60 RKVM 1 लीकेज रिपेयरिंग, 1 इंटरकनेक्शन और 10 हाउस कनेक्शन किये | वार्ड-41 गजराराजा डीएमए 1 लीकेज रिपेयरिंग कार्य किया गया | वार्ड-18 AMITY पाइप रिप्लेसमेंट कार्य प्रगति पर है। 16 वार्ड-41 गजराराजा 1 इंटरकनेक्शन कार्य प्रगति पर है। वार्ड-21 नारायण विहार 2 लीकेज रिपेयरिंग और 1 इंटरकनेक्शन किया गया। वार्ड-21 सुरुचि होटल के पास 1 लीकेज रिपेयरिंग कार्य किया गया । वार्ड- 53 ब्रिगेड टैंक 1 स्लूस वाल्व रिप्लेसमेंट, 15. V. की रोड और 1 रोड का नट बदला गया। वार्ड- 38 राजा गैस गोदाम लीकेज रिपेयरिंग कार्य प्रगति पर है। वार्ड-33 लक्ष्मण तलैया 38 नए हाउस, लाइन डालने का कार्य किया गया। वार्ड-7 PHE टैंक लाइन डालने का कार्य किया गया। वार्ड-12 रक्कास टैंक 1 लीकेज कार्य किया गया। 24 वार्ड- 16 रेशम मील लीकेज कार्य प्रगति पर है। वार्ड- 32 गाँधी नगर टैंक स्काबौर कार्य प्रगति पर है।

Comments