जिला रोजगार कार्यालय में 11 नवम्बर को प्लेसमेंट ड्राइव

4 निजी कंपनियाँ आयेंगीं भर्ती करने...

जिला रोजगार कार्यालय में 11 नवम्बर को प्लेसमेंट ड्राइव

ग्वालियर l आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश निर्माण के तहत जिला रोजगार कार्यालय में 11 नवम्बर को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया है। इस दिन यह प्लेसमेंट ड्राइव यहाँ रेडीमेड गारमेंट पार्क परिसर गदाईपुरा मुरैना लिंक रोड़ में स्थित जिला रोजगार कार्यालय में प्रात: 11 बजे से शुरू होगी। प्लेसमेंट ड्राइव में निजी क्षेत्र की 4 कंपनियाँ विभिन्न पदों पर भर्ती के लिये आ रही हैं। 

उप संचालक जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्लेसमेंट ड्राइव में आरएफएमआई ग्रुप ग्वालियर द्वारा डिजिटल मैनेजर, फील्ड मैनेजर व एकाउण्ट एक्जीक्यूटिव की भर्ती की जायेगी। स्नातक से लेकर 10वीं व 12वीं कक्षा परीक्षा उत्तीर्ण 18 से 35 आयु वर्ग के युवा इस भर्ती में भाग ले सकते हैं। इसी तरह सेनेटस लेबोरेट्रीज प्रा. इंडिया लि. ग्वालियर द्वारा लैब टेक्नीशियन, रिशेप्सनिस्ट व अकाउंटेंट की भर्ती की जायेगी। इस कंपनी में भर्ती के लिये 22 से 35 वर्ष आयु वर्ग के बीई सिविल, बीएससी, एमबीए व बीकॉम योग्यताधारी अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। 

प्लेसमेंट ड्राइव में एयरटेल ग्वालियर द्वारा मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव की भर्ती की जायेगी। इस कंपनी की भर्ती में 12वीं कक्षा पास 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। इसी तरह जेबी मंगाराम कंपनी ग्वालियर द्वारा अप्रेंटिस की भर्ती की जायेगी। इसके लिये 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के 10वीं - 12वीं पास, आईटीआई व फिटर इलेक्ट्रीशियन भाग ले सकते हैं। चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को आरंभ में 5 हजार से लेकर 28 हजार रूपए तक वेतन देय होगा। 

निजी कंपनी में नौकरी करने के इच्छुक युवा अपना रोजगार पंजीयन क्रमांक, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण-पत्र व बायोडाटा के साथ उपस्थित होकर इस भर्ती में भाग ले सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिये जिला रोजगार कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments