पुलिस के साथ एनकाउंटर में...
एनकाउंटर में डकैत गुड्डा गुर्जर के पैर में गोली लगी !
ग्वालियर । पुलिस के साथ एनकाउंटर में डकैत गुड्डा गुर्जर के पैर में गोली लगी है। ग्वालियर के घाटीगांव के जंगल में ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने किया एनकाउंटर। डकैत गुड्डा गुर्जर ने मुरैना और श्योपुर जिले में अनेक वारदातों को अंजाम दिया है। उस पर अभी 60 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। 28 अक्टूबर को मध्यव प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना और श्योपुर जिले में आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे 60 हजार के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर को लेकर वीसी में नाराजगी जाहिर की थी । सीएम ने कहा कि दस्युमुक्त हो चुकी चंबल घाटी में डकैत गिरोह की गतिविधियों से पूरे प्रदेश की छवि बदनाम हो रही है। शुक्रवार को जबकि सीएम मुरैना आ रहे हैं उससे पहले पुलिस ने यह अहम सफलता हासिल की है।
पुलिस ने चंबल के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर के 4 परिजन को गिरफ्तार किया है। उन पर डकैत की मदद करने का आरोप है। पुलिस का कहना है कि डकैत की भतीजी खाने-पीने का सामान और कारतूस पहुंचाने जा रही थी। डकैत गुड्डा के भतीजे को उसका मोबाइल फोन सर्विलांस पर लेकर पकडा है।पुलिस ने बताया कि गुड्डा की भतीजी प्रीति गुर्जर (18) एक झोले में सामान लेकर अकेली जा रही थी। उससे 15 कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने प्रीति के पिता पप्पू गुर्जर (गुड्डा का बडा भाई) और भतीजा यशवीर गुर्जर उर्फ यश (19) को भी गिरफ्तार किया है। प्रीति और यशवीर अपने मौसा श्रीकृष्ण गुर्जर के पास मुरैना के सिविल लाइन इलाके के पास रहते हैं। दोनों पिछले 2-3 साल से यहीं हैं। पुलिस ने श्रीकृष्ण गुर्जर को भी अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।
मुरैना पुलिस की साइबर टीम विंडवा क्वारी गांव के पास मौजूद रामभजन का पुरा में पहुंची। पुलिस ने गुड्डा के भतीजे यशवीर गुर्जर के मोबाइल को सर्विलांस पर रखा था। यशवीर ने जैसे ही मोबाइल से अपने पिता से कॉन्टैक्ट किया, पुलिस ने इसे ट्रेस कर लिया। पुलिस यशवीर और प्रीति दोनों को पकड लाई। इसके बाद उनसे मोबाइल से बात कराकर पुलिस ने पप्पू गुर्जर और उसके साढ़ू श्रीकृष्ण गुर्जर को गिरफ्तार किया।प्रीति के झोले में मिले कारतूस और राशनl बानमोर पुलिस ने प्रीति गुर्जर को अपने इलाके से गिरफ्तार करना दर्शाया है। पुलिस को पता लगा था कि प्रीति सेवा गांव के आगे सूरे का पुरा में मौजूद है। वह गुड्डा से मिलने जा रही है। बानमोर थाने के एसआई पीएस यादव रात में गश्त पर थे। वे मौके पर पहुंचे। पुलिस ने झोले को खुलवाया, तो इसमें 315 बोर राइफल के 15 कारतूस, 6 बिस्किट के पैकेट, बीडी का पैकेट, दालमोठ का पैकेट, माचिस का पैकेट, दाल और चावल मिले। पूछताछ में प्रीति ने स्वीकारा कि वह यह सामान चाचा गुड्डा को देने जा रही थी। पहाडगढ थाना पुलिस ने बिश देकर गुड्डा गुर्जर के बड़े भाई पप्पू गुर्जर, उसके साढ़ू श्रीकृष्ण गुर्जर को उसके गांव विंडवा क्वारी के पास रामभजन का पुरा स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।
0 Comments