थाना बहोडापुर पुलिस ने शातिर मोबाइल चोरों को किया गिरफ्तार

चोरों के पास से छोटे-बड़े 23 मोबाइलों सहित अन्य सामान किया बरामद…

थाना बहोडापुर पुलिस ने शातिर मोबाइल चोरों को किया गिरफ्तार

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निर्देश पर ग्वालियर जिले में लूट, नकबजनी, चोरी के प्रकरणों का खुलासा कर आरोपीगणों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 27 की दरतियानी रात में थाना बहोड़ापुर क्षेत्रांर्तगत पागलखाना तिराहा स्थित मोबाइल की दुकान पर चोरी की बारदात को अंजाम देने वाले बदमाश को झाड़ू वाला मोहल्ला कब्रिस्तान के पास देखा गया है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमती मृगाखी डेका को थाना पुलिस बल की टीम बनाकर मुखबिर सूचना की तस्दीक कराकर उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी ग्वालियर संदीप मालवीय के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोड़ापुर डॉ. संतोष यादव द्वारा थाना पुलिस बल की टीम को मुखबिर के बताये स्थान झाड़ू वाला मोहल्ला कब्रिस्तान के पास भेजा गया। पुलिस टीम को उक्त  स्थान पर मुखबिर के बताये हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख उक्त व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया परन्तु पुलिस टीम द्वारा उक्त सदिग्ध  व्यक्ति को घेराबंदी कर धरदबोच लिया गया।

पकड़े गये बदमाश से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने 27.10.2022 की रात्री में अपने एक अन्य साथी के साथ थाना बहोड़ापुर क्षेत्रांतर्गत पागलखाना तिराहा स्थित मोबाइल की दुकान में चोरी की थी। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये चोर की निशादेही पर उसके साथी को किले की तलहटी से धरदबोचा। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये दोनों चोरो के पास से चोरी किये गये 15 बड़े मोबाइल, 08 छोटे मोबाइल, 02 पावर बैंक, 02 चार्जर, 20 ईयरफोन, 07 नेकबेंड सहित अन्य सामान बरामद किया गया। 

पुलिस टीम द्वारा उक्त मोबाइल चोरों को 24 घंटो के भीतर पकड़ा जाकर थाना बहोड़ापुर के अपराध क्रमांक 758/22 धारा 457,380 भादवि में गिरफ्तार किया जाकर उससे जिले में हुई अन्य चोरी व नकबजनी की बारदातो के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों से 15 बड़े मोबाइल, 08 छोटे मोबाइल, 02 पावर बैंक, 02 चार्जर, 20 ईयरफोन, 07 नेकबेंड सहित अन्य सामान बरामद किया गया। मोबाइल चोर को पकड़ने में थाना प्रभारी डॉ. संतोष यादव, उनि.पप्पू यादव, सउनि ओमप्रकाश, प्रआर धमेन्द्र तोमर, जसविंदर, आर तारा सिंह, रूस्तम, हिम्मत भदौरिया, कैलाश नारायण, अरविंद यादव का सराहनीय योगदान रहा है।

Comments