मिलावट से मुक्ति के लिये खाद्य विभाग ने निकाली जागरूकता रैली

 मुरैना कलेक्टर बी.कार्तिकेयन के निर्देशन में ...

मिलावट से मुक्ति के लिये खाद्य विभाग ने निकाली जागरूकता  रैली 

मुरैना l 06 सितम्बर 2022 l कलेक्टर बी.कार्तिकेयन के निर्देशन में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री धर्मेन्द्र जैन के मार्गदर्शन में मुरैना जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में स्कूल, कॉलेज, गली, मोहल्ले आदि में पहुंचकर लोंगो को प्रेरित किया जा रहा है कि खाद्य सामग्री पर एक्सपायरी डेट देखकर ही खरीदें। विशेषकर शक्कर, नमक और तेल का कम सेवन करें। इस संबंध में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 मुरैना से रैली निकालकर लोगों को संदेश दिया। रैली को हरी झण्डी दिखाकर अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव ने रवाना किया। रैली प्रमुख मार्गो से होती हुई, रामप्रसाद बिस्मिल संग्रहालय पर सम्पन्न हुई। 

मिलावट से मुक्ति अभियान भागवत पंडाल एवं गणेश पंडालों में भी दिया जा रहा लोगों को संदेश l अधिकतर लोग भागवत एवं गणेश पंडालों में सायं के समय एकत्रित हो रहें है। इसको ध्यान में रखते हुये जिला खाद्य विभाग की टीम ने नगर निगम के अन्तर्गत हो रहे भागवत एवं गली मोहल्लें में गणेश झांकियांं में पहुंचकर लोगों को प्रेरित किया कि मिलावट से मुक्ति अभियान के प्रति लोग सचेत हों और बिना बिल या मोनो के लगी हुई खाद सामग्री न खरीदें। उन्होंने कहा कि विशेषकर चमकीले खाद्य पदार्थ ने खरीदें, यह स्वास्थ्य के लिये हानिकारक होते है।

Comments