जल झूलनी एकादशी पर विमानों की शोभायात्रा निकली

 कस्वे में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी...

जल झूलनी एकादशी पर विमानों की शोभायात्रा निकली

बामौर कलां l जल झूलनी एकादशी के पर श्री लक्ष्मी नारायण जी मंदिर,श्री नरसिंह जी मंदिर तथा श्री बांके बिहारी जी मंदिर की सामूहिक शोभायात्रा  निकलने के पूर्व समस्त विमान जी प्रमुख बाजार में एकत्रित हुए पश्चात सैकड़ों की संख्या में उपस्थित धर्मावलंबियों ने ‌शामिल होकर कस्वे के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हुए  वह प्रसादी ग्रहण करते हुए तालाब प्रांगण में जल बिहार हेतु पहुंचे।

जल बिहार पर भगवान् का जलाभिषेक किया गया।इसके बाद तीनों विमानों की शोभायात्रा नगर भ्रमण पश्चात मंदिरों में  विर्सजन हुआ। तथा इस अवसर पर विभिन्न वर्गों के धर्मावलंबियों ने भगवान जी की अनेकानेक प्रकार से भक्ति प्रर्दशन किया।इस अवसर पर कस्वे  के बजरंग दल ईकाई ने प्रसादी बितरण में बिशेष खीर दी गई। इस आयोजन के लिए नवीन ग्राम पंचायत समिति के सचिव मन मोहन शर्मा, सरपंच श्रीमती लक्ष्मी आदिवासी ,उप सरपंच रीना शैलेश पांडे व समस्त पंचायत समिति ने विशेष ब्यवस्यिथत कर तालाब प्रांगण को सुद्रण व साफ सफाई कर सुंदर सराहनीय कार्य किया जिसकी सर्वत्र सराहना मिली।

Comments