27 दिव्यांग जनों को मिलीं बैटरी युक्त मोटराइज्ड ट्राइसकिल

 राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह की पहल से... 

27 दिव्यांग जनों को मिलीं बैटरी युक्त मोटराइज्ड ट्राइसकिल

ग्वालियर l उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने दिव्यागों को हेल्मेट पहनाए, मिष्ठान का पैकिट सौंपा ,पुष्पाहारों से स्वागत किया और सम्मान पूर्वक मोटराइज्ड ट्राइसकिल पर बैठाकर रवाना किया l 

श्री कुशवाह ने अपनी विधायक निधि और सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की योजना के संयोजन से दिव्यांगों को ये मोटराइज्ड ट्राइसकिल मुहैया कराई हैं। हर मोटराइज्ड ट्राइसकिल लगभग 42 हज़ार रुपये कीमत की है। दिव्यांग बोले अब हमें चलने-फिरने और रोजमर्रा के काम करने के लिए किसी सहारे की जरूरत नहीं रही है। मोटराइज्ड ट्राइसकिल पाकर दिव्यांगजनों  ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए खा कि हम सब सरकार एवं राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह के प्रति विशेष रूप से शुक्रगुज़ार हैं जिनकी वजह आज हम कहीं भी आजा सकते हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments