"हर विद्यालय में चयनित किशोर किशोरियों को बनाया जाएगा साथिया"

 "जिला स्तरीय प्रशिक्षकों का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण भोपाल में सम्पन्न"

"हर विद्यालय में चयनित किशोर किशोरियों को बनाया जाएगा साथिया"


ग्वालियर / लोक शिक्षण संचालनालय l म.प्र. भोपाल के समग्र शिक्षा अभियान, माध्यमिक शिक्षा एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, भोपाल म.प्र. शासन के संयुक्त तत्वाधान में उमंग स्कूल हेल्थ एवं वैलनेस कार्यक्रम के अंतर्गत ग्वालियर जिले से स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस एम्बेसडर मास्टर ट्रेनर्स का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण को प्रशासन अकादमी, भोपाल में यू.एन.एफ. पी. ए. एवं सहयोगी संस्था बी. जी. एम. एस. द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । जिसमें जिले से चयनित मास्टर ट्रेनर डॉ. दीप्ति गौड़ एवं मुकेश कुमार जाटव शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्वालियर महेन्द्र सिंह कुशवाह, सी एम राइज शा.क.उ.मा.वि. ग्वालियर,  सीमा श्रीवास्तव, शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. डबरा ने प्रशिक्षण प्राप्त कर स्कूल हेल्थ और वैलनेस कार्यक्रम की बारीकियों को करीब से जाना समझा । ग्वालियर की टीम ने उमंग मॉडल पर आधारित विभिन्न सत्रों का शानदार प्रस्तुतीकरण दिया एवं हस्तलिखित अखबार का भी प्रस्तुतीकरण दिया ।

अब प्रशिक्षण तदुपरांत जिला स्तरीय प्रशिक्षक अपने-अपने संबंधित जिलों में जिला/विकासखंड स्तर पर प्रत्येक विद्यालय से दो दो शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे । जिसमें किशोर- किशोरियों को जीवन कौशल अर्थात जीवन जीने की कला सिखाना ताकि भविष्य में भी वे अपने जीवन, कार्यक्षेत्र, परिवार, समाज आदि में सामंजस्य और संतुलन बिठा सकें । साथ ही बदलते परिवेश में स्वयं को ढाल सकें । स्वयं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित कर किशोरावस्था के अंतर्गत आ रहे शारीरिक परिवर्तनों को पहचान कर तनाव प्रबंधन कर सकें । विद्यालयों में चयनित किशोर किशोरियों को अपने साथियों में जागरूकता उत्पन्न करने हेतु "साथिया" भी बनाया जाएगा । प्रशिक्षण में डॉ.दीप्ति गौड़ द्वारा प्रस्तुत स्वरचित जीवन कौशल शिक्षा प्रेरणा गीत "आओ मिलकर सारे हम जीवन कौशल को पढ़ाएंगे" को सराहना प्राप्त हुई । 

प्रशिक्षण के सफल समापन पर ग्वालियर के मास्टर ट्रेनर की टीम को डॉ. उपेन्द्र कुमार धोटे उपसंचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सुनील जेकब थॉमस स्टेट हेड यू.एन.एफ. पी. ए., विजय तिवारी राज्य सलाहकार (स्वास्थ्य), जावेद खान राज्य सलाहकार (शिक्षा) ,कुलभूषण सिंह, भानु प्रताप सिंह, ओंकुश वर्मा राज्य प्रशिक्षक भोपाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । प्रशिक्षण के सफलतापूर्वक संपन्न करने पर जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार, एडीपीसी  अशोक कुमार दीक्षित, एपीसी श्री पंकज पाठक, श्री राजेश भार्गव नोडल शिक्षक उमंग एवं समस्त साथी शिक्षकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं ।

Comments