मुख्यमंत्री,मंत्रियों और केन्द्र के मंत्रियों की मौजूदगी में होगा शिलान्यास व लोकार्पण

अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल का भी होगा शिलान्यास...

मुख्यमंत्री,मंत्रियों और केन्द्र  के मंत्रियों की मौजूदगी में होगा शिलान्यास व लोकार्पण

ग्वालियर। ग्वालियर शहर में विकास के नए आयाम के रूप में जुड़ने जा रही एलीवेटेड रोड़ सहित लगभग 1128 करोड़ रूपए की लागत की 222 किलोमीटर लम्बी 7 सड़क परियोजनाओं का 15 सितम्बर को शिलान्यास एवं लोकार्पण होगा। साथ ही ग्वालियर में बनने जा रहे अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल की आधारशिला भी इस दिन रखी जायेगी। इस दिन अपरान्ह 3:30 बजे यहाँ गोले का मंदिर मुरैना लिंक रोड़ पर ट्रिपल आईटीएम के सामने स्थित केन्द्रीय दिव्यांगजन खेल परिसर में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गड़करी द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में इन विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जायेगा। समारोह में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर तथा केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे।

समारोह में केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग राज्य मंत्री एवं सेवानिवृत्त जनरल डॉ. वी के सिंह, प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, राजस्व व परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह, लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़, लोक स्वास्थ्य यात्रिकी राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव, सांसद ग्वालियर विवेक नारायण शेजवलकर, सांसद गुना कृष्णपाल सिंह यादव, सांसद विदिशा रमाकांत भार्गव, सांसद भिण्ड संध्या राय, महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार, विधायक कोलारस वीरेन्द्र रघुवंशी, विधायक कुरवाई हरिसिंह सप्रे, विधायक भाण्डेर रक्षा संतराम सरोनिया, विधायक चंदेरी गोपाल सिंह चौहान, विधायक भितरवार लाखन सिंह यादव व विधायक डबरा सुरेश राजे को बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया है।

इन कार्यों का होगा शिलान्यास व लोकार्पण

जिन विकास कार्यों का शिलान्यास होगा, उनमें सीआरआईएफ (केन्द्रीय सड़क अधोसंरचना निधि) योजना के तहत लगभग 447 करोड़ रूपए की लागत से ग्वालियर शहर में स्वर्ण रेखा नदी पर ट्रिपल आईटीएम कॉलेज के समीप से महारानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक बनने जा रहा फोरलेन एलीवेटेड सड़क मार्ग शामिल है। साथ ही स्मार्ट सिटी द्वारा हजीरा थाने के समीप लगभग 25 एकड़ रकबे में 64 करोड़ 22 लाख रूपए की लागत से बनाए जाने वाले आईएसबीटी (अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल) का शिलान्यास भी होगा। इसके अलावा सीआरआईएफ योजना के अंतर्गत चीनौर-करहिया एवं करहिया-भितरवार सड़कमार्ग एवं डबरा-पिछोर रोड़ से कटारे बाबा की समाधि-बडेरा के बीच सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जायेगा। जिन कार्यों का लोकार्पण होगा, उनमें सीआरआईएफ योजना के अंतर्गत ग्वालियर शहर में आगरा लूप से शताब्दीपुरम मार्ग पर आरओबी का निर्माण कार्य और सीआरआईएफ योजना के अंतर्गत ही कोलारस जिला शिवपुरी के अंतर्गत मेघोनाबाड़ा से अमरौद (मुँगावली जिला अशोकनगर) तक सड़क निर्माण कार्य शामिल हैं।

Comments