काॅलोनियों व मोहल्लों में किया कीटनाशक दवाओं का छिडकाव

 संक्रामक बीमारियों एवं मच्छरों की रोकथाम के लिए न निगम ने ...

 काॅलोनियों व मोहल्लों में किया कीटनाशक दवाओं का छिडकाव

ग्वालियर l दिनांक 31 अगस्त 2022 l  संक्रामक बीमारियों एवं मच्छरों की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में फाॅगिंग एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। जिसके तहत आज बुधवार को शहर के विभिन्न वार्डों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव एवं फॉगिंग कराई गई।

मुख्य स्वच्छता अधिकारी डाॅ वैभव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि महापौर डाॅ शोभा सतीश सिंह सिकरवार एवं नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल के निर्देश पर शहर के विभिन्न वार्डों की गलियों एवं मोहल्लों में निरंतर साफ-सफाई एवं फॉगिंग व कीटनाशक दवाओं का छिडकाव का कार्य कराया जा रहा है। जिसके तहत आज लक्ष्मण तलैया , रविदास नगर , जत्ती की लाइन , राधा कालोनी , मुंशियों का  मोहल्ला , गश्त का  ताजिया , नहर पत्तर, आदिवासी मोहल्ला , लड्डू वाली गली, बहोड़ापुर, फालका बाजार, राममंदिर क्षेत्र , जाटव मोहल्ला , आर पी कॉलोनी , ईदगाह वार्ड 54,न्यू शिवाजी नगर , नेहरू कॉलोनी , शांतिबाग कॉलोनी , आनंद नगर बजरिया , बजरंगपुरा , बेला की बावड़ी, जमाहर इत्यादि स्थानों पर विभिन्न गलियों में कीटनाशक दवाओं का छिडकाव व फोगिंग कार्य कराया गया। इसके साथ ही शहर के अन्य भागों में भी कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया।

Comments