अब नहीं जारी किए जाएंगे आंकलित खपत के बिल !

 

बिजली उपभोक्ताओं को राहत...

अब नहीं जारी किए जाएंगे आंकलित खपत के बिल !


ग्वालियर।मध्यप्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को ऊर्जा मंत्री प्रधुमन सिंह तोमर ने बड़ी राहत दी है। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने बिजली कंपनी को स्पष्ट निर्देश दिए है कि अब प्रदेश में आंकलित खपत के बिजली बिल जारी नहीं किए जाएं।अगर बिल जारी किए गए तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह बात ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने शनिवार को ग्वालियर प्रवास के दौरान कुछ पत्रकारों के सवाल पूछने पर जवाब देते हुए कही।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर सुबह जयविलास पैलेस स्थित केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निजी आवास पर उनसे मिलने पहुंचे थे। पत्रकारों से बातचीत पर उन्होंने आगे कहा कि बिजली अधिकारियों को पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि उपभोक्ता के घर की वास्तविक बिजली खपत कितनी है। इसी के बाद प्रमाणित होने की स्थिति में बिल जारी होगा।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने सख्त लहजे में कहा है अगर बिना प्रमाणित किए आंकलित खपत का बिल जारी किया गया और ऐसे कोई कनेक्शन काटे गए तो उन कनेक्शनों को जोड़ने का काम भी अधिकारियों को ही करना होगा। नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Comments