श्री भदौरिया ने जनहित से जुड़े कार्यक्रमों में सक्रियतापूर्वक अपनी भूमिका निभाई : CM

 जनसंपर्क विभाग अधिकारी के निधन पर सीएम ने व्यक्त की शोक संवेदनाएँ

श्री भदौरिया ने जनहित से जुड़े कार्यक्रमों में सक्रियतापूर्वक अपनी भूमिका निभाई : CM


ग्वालियर।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसंपर्क विभाग के उप संचालक श्रवण कुमार सिंह भदौरिया के निधन पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि श्री भदौरिया ने आमजन के हित से जुड़े कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार में सक्रियतापूर्वक अपनी भूमिका निभाई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व. भदौरिया की आत्मा की शांति और उनके परिजन को यह दु:ख सहने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है। 

उप संचालक जनसंपर्क श्रवण कुमार सिंह भदौरिया के असमायिक निधन पर संभागीय जनसंपर्क कार्यालय परिवार ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है। अपर संचालक जी.एस. मौर्य, सहायक संचालक मधु सोलापुरकर एवं सहायक सूचना अधिकारी हितेन्द्र सिंह भदौरिया सहित सम्पूर्ण जनसंपर्क परिवार ने अपने शोक संदेश में कहा है कि उप संचालक स्व. भदौरिया अत्यंत सहज, सरल एवं सहृदयी थे। उन्होंने अपनी कार्यशैली से सभी को प्रभावित किया था। उनके असमायिक निधन से जनसंपर्क परिवार ने एक कर्तव्यनिष्ठ अफसर को खो दिया है। जनसंपर्क परिवार ने स्व. भदौरिया की आत्मा की शांति के लिए कामना की है। साथ ही शोक संतृप्त परिवार को यह घोर दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments