उच्च शिक्षा मंत्री ने किया फार्मेसी भवन का लोकार्पण

 

फार्मेसी परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे भी रोपे…

उच्च शिक्षा मंत्री ने किया फार्मेसी भवन का लोकार्पण

ग्वालियर। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को जीवाजी विश्वविद्यालय में भेषजीय (फार्मेसी) विज्ञान अध्ययनशाला भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने फार्मेसी परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे भी रोपे। फार्मेसी अध्ययनशाला का निर्माण 4 करोड़ 35 लाख रूपए की लागत से किया गया है। फार्मेसी अध्ययनशाला में विद्यार्थियों के लिये एक दर्जन लेबोरेटरी, दो सेमीनार हॉल, मशीन रूम व पाँच नए क्लासरूम बनाए गए हैं। इसके अलावा बॉयज व गर्ल्स कॉमन रूम भी अध्ययनशाला में उपलब्ध हैं। 

ज्ञात हो जीवाजी विश्वविद्यालय फार्मेसी अध्ययनशाला में वर्तमान में 650 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। अब यह विद्यार्थी बहुत अच्छे वातावरण में अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। फार्मेसी में बी.फार्मा, एम.फार्मा और डिप्लोमा कोर्स संचालित हैं।  फार्मेसी के लोकार्पण अवसर पर जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी सहित विश्वविद्यालय के प्राध्यापक व आचार्य तथा फार्मेसी के विद्यार्थी मौजूद थे।

Comments