मुरैना सहित बानमौर, जौरा, कैलारस, सबलगढ़ और झुण्ड़पुरा की निकाय में मतदान 13 को

नगरीय निकाय के द्वितीय चरण के लिये मतदान दल आज होगें रवाना...

मुरैना सहित बानमौर, जौरा, कैलारस, सबलगढ़ और झुण्ड़पुरा की निकाय में मतदान 13 को

मुरैना। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के तहत नगर पालिक निगम मुरैना, नगर पालिका सबलगढ़, नगर पंचायत कैलारस, जौरा, झुण्ड़पुरा और बानमौर के लिये मतदान 13 जुलाई को प्रातः 7 से सायं 5 बजे तक होगा। इसके लिये मतदान दल 12 जुलाई को संबंधित स्ट्रांग रूमों से ईव्हीएम एवं चुनाव सामग्री लेकर मतदान केन्द्रों के लिये रवाना होंगे। नगर निगम मुरैना की मतदान सामग्री पाॅलीटेक्निक काॅलेज बड़ोखर मुरैना, बानमौर की पंडित नेहरू स्कूल बानमौर, जौरा की जौरा महाविद्यालय, कैलारस की उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैलारस, सबलगढ़-झुण्ड़पुरा की मतदान सामग्री नेहरू डिग्री काॅलेज सबलगढ़ से वितरण होगी।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन के निर्देशन में नगरीय निकाय के द्वितीय चरण की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। चुनाव में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात किया जायेगा, मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें। द्वितीण चरण के मतदान में 3 लाख 67 हजार 629 मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे। जिसमें 1 लाख 96 हजार 420 पुरूष, 1 लाख 71 हजार 179 महिला एवं 30 अन्य मतदाता है। नगर निगम मुरैना में महापौर पद के लिये 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। नगर निगम मुरैना में 47 वार्डो के लिये पार्षद पद के लिये, सबलगढ़ में 18, बानमौर-झुण्ड़पुरा में 15-15, जौरा में 18 और कैलारस में 15 पार्षदों के लिये चुनाव होना है। नगर निगम मुरैना में 2 लाख 52 हजार 817 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। 

1 लाख 35 हजार 467 पुरूष, 1 लाख 17 हजार 333 महिला एवं 17 अन्य मतदाता है। नगर पालिका सबलगढ़ में 30 हजार 90 मतदाता है, 15 हजार 919 पुरूष, 14 हजार 170 महिला एवं 1 अन्य मतदाता है। नगर परिषद झुण्ड़पुरा में 7 हजार 804 मतदाता है, जिनमें 4 हजार 196 पुरूष, 3 हजार 608 महिला, नगर परिषद बानमौर में 27 हजार 346 मतदाता है, जिनमें 14 हजार 674 पुरूष, 12 हजार 669 महिला एवं 3 अन्य मतदाता है। नगर परिषद कैलारस में 19 हजार 458 मतदाता है, जिनमें 10 हजार 265 पुरूष, 9 हजार 191 महिला एवं 2 अन्य मतदाता है। नगर परिषद जौरा में 30 हजार 114 मतदाता है, जिनमें 15 हजार 899 पुरूष, 14 हजार 208 महिला एवं 7 अन्य मतदाता है।

Comments