अब ग्वालियर पुलिस करेगी पी.ओ.एस. मशीन के माध्यम से ऑनलाइन चालान

पुलिस मुख्यालय भोपाल से मिली 100 पीओएस मशीन …

ग्वालियर पुलिस करेगी POS मशीन के माध्यम से ऑनलाइन चालान

ग्वालियर। पुलिस नियंत्रण कक्ष सभागार मे पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी द्वारा पुलिस मुख्यालय भोपाल से प्राप्त 100 पीओएस मषीनों को जिलें के समस्त थाना प्रभारियों एवं ग्वालियर यातायात पुलिस को प्रदाय किया गया। इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) अभिनव चैकस, उप पुलिस अधीक्षक यातायात पष्चिम क्षेत्र नरेश बाबू अन्नोटिया, उप पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व क्षेत्र विक्रम सिंह कनपुरिया के साथ जिलें के समस्त थाना प्रभारिगण, यातायात पुलिस के अधिकारिगण एवं जिलें के थानों में नियुक्त किये गये इंफोर्समेंट आॅफिसर और केषियर भी उपस्थित रहे। 

इस दौराने पुलिस मुख्यालय भोपाल के अधिकारियों द्वारा उपस्थित अधिकारियों को वेबीनार के जरिये पीओएस मषीन से मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाहन चालकों पर आॅनलाइन चालानी कार्यवाही करने के गुर सिखाये गये। इस प्रषिक्षण के दौराने उनके द्वारा पीओएस को आॅपरेट करने के साथ-साथ उसके रख रखाव व संचालन की जानकारी दी गई। 

उन्होने बताया कि पीओएस मषीन के जरिये किये गये आॅनलाइन चालान में वाहन चालक से समन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि माध्यम तथा नगद भुगतान से भी प्राप्त किया जा सकेगा। वर्तमान समय मे वाहन चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों द्वारा चालानी कार्यवाही के दौराने नगद भुगतान न करते हुए आॅनलाइन भुगतान करने की प्रक्रिया की मांग की जाती है इस समस्या के निदान हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा उक्त पीओएस मषीन प्रदाय की गई है।

Comments