झाँसी किले पर BSF द्वारा “योग अमृत महोत्सव” का आयोजित

योग अमृत महोत्सव…

झाँसी किले पर BSF द्वारा “योग अमृत महोत्सव” का आयोजित

सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में योग अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, इसी क्रम में शनिवार को केन्द्रीय मोटर गाड़ी प्रशिक्षण स्कूल टेकनपुर द्वाराझाँसी के एतिहासिक किले पर योग अभ्यास सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों व अन्य कार्मिको, अनेक स्कूली छात्रों व स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। 

देश के सीमा रक्षकों द्वारा सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए आम जनमानस को स्वास्थ के प्रति जागरूक करने की यह अनूठी पहल है। सीमा रक्षकों द्वारा स्वयं को फिट रखते हुए स्थानीय नागरिकों को भी फिटनेस का मंत्र योग अभ्यास के माध्यम से  झाँसी के किले से दिया गया। 

इस अवसर पर जिवाजी विश्वविद्यालय से  एम.ए. में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी एवं योग पर पी.एच.डी. कर रही ग्वालियर की मोनिका जैन द्वारा बल के जवानों एवं स्कूली छात्र-छात्रों को योग के गुण सिखाये गए एवं इससे होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में भी संदेश दिया गया। ज्ञात रहे की आज से ठीक 45 दिन बाद अन्तराष्ट्रिय योग दिवस 21 जून को मनाया जाने वाला है। आम जनमानस में सीएम सुरक्षा बल द्वारा आयोजित योग अभ्यास सत्र के प्रति उत्साह एवं कोतूहल देखा गया।

Comments