ब्राह्मण समाज द्वारा आज मुरार में निकाला जाएगा भगवान परशुराम चल समारोह

 विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा भव्य स्वागत…

ब्राह्मण समाज द्वारा आज मुरार में निकाला जाएगा भगवान परशुराम चल समारोह 

भगवान श्री परशुराम चल समारोह समिति मुरार के द्वारा भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष में एक विशाल भव्य चल समारोह का आयोजन 8 मई समय 5:00 किया जा रहा है।  यह चल समारोह भगवान परशुराम मंदिर से प्रारंभ होकर मुरार के गिरिराज मंदिर, गंज गेट, बारादरी चौराहा, माल रोड, खुला संतर,अग्रसेन चौराहा, सदर बाजार से होते हुए वापस परशुराम मंदिर पर जाकर संपन्न होगा। 

समारोह में श्री दादरौआ सरकार महामंडलेश्वर 1008 रामदास जी महाराज, महंत  श्री जड़ेरुआ सरकार, महंत हरिदास जी महाराज सुपावली,महंत 1008 रामभूषण दास जी महाराज, महंत 1008 टेकरी महाराज, महंत 1008 गणेश जी महाराज, दूध खो वाले महंत धूमेश्वर महाराज, महंत रामदेव रामसेवक दास जी महाराज गंगा दास की साला, महंत 1008 रोकड़िया महाराज, महंत गोपाल दास जी महाराज , महंत संतोष जी, गुरु जी आदि संत जन इस चल समारोह में शामिल होंगे। 

इस आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन अनूप मिश्रा जी होंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेक शेजवलकर जी करेंगे। चल समारोह में शामिल सभी अतिथियों एवं विप्र बंधुओं का मध्य प्रदेश शासन के मंत्री भारत सिंह कुशवाह मध्य प्रदेश बीज निगम फार्म विकास निगम अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर विधायक सतीश सिकरवार एवं वैश्य महाकुंभ के अध्यक्ष भाजपा नेता सोनू मंगल अमित सेठी द्वारा विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया जाएगा। 

ब्राह्मण समाज के गौरव लक्ष्मण पटवारी द्वारा छप्पन भोग एवं फूल बंगले का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी चल समारोह समिति के वीरेंद्र शर्मा, गिरजा शंकर पटेल, नरेश कटारे, विष्णु नायक, अरविंद शर्मा, विजय शर्मा, राजकुमार दुबे,रामबाबू शर्मा, भूरा थापक, राजीव थापक, अशोक तिवारी, एवं यतेंद्र तिवारी आदि ने संयुक्त रूप से वार्ता के दौरान पत्रकारों को दी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments