एक प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार से मिलता है 100 नए मंदिरों के निर्माण के बराबर पुण्य : ब्रह्मचारी भैय्या जी

1500 वर्ष से अधिक प्राचीन दिगंबर चैत्य जैन मंदिर का होगा जीणोद्धार, प्रथम बार लगा जैन मेला…

एक प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार से मिलता है 100 मंदिरों के निर्माण के बराबर पुण्य : ब्रह्मचारी भैय्या जी

ग्वालियर। सौ नवीन मंदिरों के निर्माण करने के बराबर पुण्य एक प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार करने में मिलता है। ग्वालियर अंचल के चैत्य गांव में हजारों साल प्राचीन सिध्दक्षेत्र जैन मंदिर हैं, जिनके जीर्णोद्धार की आज जरूरत है। प्राचीन जैन संस्कृति की ध्वरोहर समाज की अमानत है। सिध्दक्षेत्र दिगंबर जैन मंदिर चैत्य 1500 वर्ष से अधिक प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार होना ऐतिहासिक विरासत को सहेजना है। 

यह बात गणाचार्य विराग सागर महामुनिराज के प्रभावक शिष्य बाल ब्रह्मचारी ब्रह्मरूपी आरपी यदुवंशी जैन ने आज रविवार की करहिया गांव के पास स्थित अतिशयकारी श्रीदिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र चैत्य गांव के भव्य जीर्णोद्धार का आगाज एवं प्रथम बार श्री 1008 भगवान शांतिनाथ जन्म, तप व मोक्ष कल्याणक पर निर्वाण लड्डू महामहोत्सव पर संबोधित करते हुए कही। का

र्यक्रम में ग्वालियर, डबरा, नरवर, शिवपुरी, व अन्य शहरों से जैन समाज के लोग बस, गाड़ियों से पहुँचकर चैत्य जैन मंदिर की प्राचीन प्रतिमाओं व क्षेत्रपाल के दर्शन करें।जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ जैन ध्वजारोहण लालमणि संजय मणि वरैया परिवार ने किया। आचार्य विराग सागर महाराज के चित्र का आवरण चौधरी वीरेंद्र जैन भाजपा प्रदेश कार्यसमिति व दीप प्रज्वलित रामजी लाल जैन परिवार डबरा ने किया। 

कार्यक्रम के मुख्यआतिथि मुन्नलाल जैन अध्यक्ष गोपालदास कल्याणकोष थे। मंदिर के जीणोद्धार के लिए जैन समाज के लोगो ने तन, मन और धन के साथ दान देकर सहयोग प्रदान किया। आतिथियो का सम्मान चैत्य जीणोद्धार समिति द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुनील लोहिया ने किया। 

कार्यक्रम में विधानचार्य पंडित सुगंधचन्द जैन ने मंत्रो का उच्चारण कर भगवान शांतिनाथ का प्रथम कलशों से जलाभिषेक  सुरेशचंद्र ललितेश कुमार जैन करहिया वालों ने किया। वही भगवान की महाशांतिधारा बालचंद जैन महेश कुमार जैन करहिया परिवार ने की। वही सगीतकर अनुपमा जैन ने संगीतमय भजनों पर भगवान शांतिनाथ की भक्तिमय नृत्य के साथ पूजन के साथ निर्वाण कांड बोलकर प्रथम लाडू का सौभाग्य मन्नालाल मुकेश कुमार जैन कुलैथ परिवार, द्वितीय लाडू राजकुमार अतुल कुमार जैन  बनवार, एवं तीसरा लाडू कोमल चंद जैन डबरा सहित समाजजनों ने चढ़ाया। 

कार्यक्रम में ग्वालियर से राजेंद्र जैन एडवोकेट,जैन मिलन के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश जैन चेयरमैन राजीव जैन, राजेंद्र  जैन डबरा, जैन मिलन स्वतंत्र, अनिल जैन लोहिया, कमल किशोर जैन, सुरेंद्र जैन एवं करहिया जैन समाज व पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष सुगनचंद जैन, मंत्री नितेश जैन कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन चौधरी  मौजूद थे।

Comments