नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए वार्डों का हुआ आरक्षण

 

उठतीं गईं पर्चीं बदलते गए चेहरे…

नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए वार्डों का हुआ आरक्षण



ग्वालियर।
प्रस्तावित नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए ग्वालियर जिले में बुधवार को नगर निगम ग्वालियर के अंतर्गत आने वाले वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही संपादित की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) कौशलेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के आदेश एवं राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए विभिन्न जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया। कलेक्टर श्री सिंह ने आरक्षण की कार्यवाही के दौरान मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों को आरक्षण प्रक्रिया एवं उससे संबंधित नियम व कानून के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। 

इसके बाद विधिवत आरक्षण की कार्यवाही पूर्ण की। नगर निगम ग्वालियर क्षेत्र के आरक्षण की प्रक्रिया विधिवत संपादित होने के बाद जो स्थिति सामने आई है, उसके अनुसार कुल 66 वार्डों में से 34 वार्ड अनारक्षित हैं जिसमें से 17 महिलाओं के लिए, 11 वार्ड अनुसूचित जाति के लिए जिसमें से 6 वार्ड अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए, 1 वार्ड अनुसूचित जनजाति के लिए, 20 वार्ड अन्य पिढडा वर्ग के लिए जिसमें 10 वार्ड अन्य पिढडा वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। कुल 66 वार्डों में 33 वार्ड महिलाओं के लिए हैं। इसी प्रकार अन्य सभी वार्डों का आरक्षण किया गया।



Comments