स्कूटी पर अवैध अंग्रेजी शराब बैच रहे तीन डिलीवरी बाॅय 42 बाॅटलों सहित गिरफ्तार

क्राईम ब्रांच व थाना थाटीपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही…

स्कूटी पर अवैध अंग्रेजी शराब बैच रहे तीन डिलीवरी बाॅय 42 बाॅटलों सहित गिरफ्तार

ग्वालियर। पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निर्देश पर ग्वालियर जिले में अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब व अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को दिनांक 28.05.2022 को रात्रि में जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना थाटीपुर क्षेत्रान्तर्गत श्मषान घाट के पास कुछ लोग स्कूटी लिये अवैध शराब लेकर बैचने के लिये घूम रहे हैं।

उक्त सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) राजेश दण्डोतिया को क्राईम ब्रांच तथा थाना थाटीपुर पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी मुरार ऋषिकेष मीणा एवं डीएसपी अपराध रत्नेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक संतोष यादव तथा थाना प्रभारी थाटीपुर निरीक्षक पंकज त्यागी के नेतृत्व में पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर के बताये स्थान श्मषान घाट के पास भेजा गया।  श्मषान घाट के पास पुलिस टीम को दो स्कूटी लिये हुए तीन संदिग्ध व्यक्ति खड़े दिखे, जिन्होने पुलिस टीम को देखकर स्कूटी लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम द्वारा उन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया। 

तीनों संदिग्धों व स्कूटी की तलाषी लेने पर एक के पास स्कूटी पर रखे ब्राउन रंग के बैग में 18 रायल स्टेज व 04 रायल चैलेंजर्स की अवैध शराब की बाॅटल, एक ओप्पो कम्पनी का मोबाइल मिला, दूसरे संदिग्ध की तलाषी लेने पर उसके पास से एक एमआई कम्पनी का मोबाइल तथा 37,250/-रूपये नगद जप्त किये गये, इसी प्रकार तीसरे संदिग्ध की तलाषी लेने पर उसके पास से एक नीले रंग का मोबाइल, व दूसरी स्कूटी से 12 बाॅटल राॅयल स्टेज एवं 08 बाॅटल रायल चैलेंजर्स तथा 1800/-रूपये नगद जप्त किये गये। 

पकड़े गये तीनों आरोपियों से जप्त शराब दिल्ली व हरियाणा की है तथा यह लोग डिलेवरी बाॅय की तरह अवैध शराब बैचने का काम करते थे। अवैध शराब के संबंध में पूछने पर पकड़े गये व्यक्तियों ने बताया कि वह शराब बैचने के लिये स्थानीय एक व्यक्ति से लेकर आते थे। पकड़े गये तीनो डिलीवरी बाॅय व शराब उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति के खिलाफ थाना थाटीपुर में अप.क्र. 363/22 धारा 34 आवकारी एक्ट एवं 109 भादवि का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है।

Comments