सीएसपी मुरार कार्यालय परिसर में लगा मेडिकल कैम्प

पुलिसकर्मियों के इलाज के लिय…

सीएसपी मुरार कार्यालय परिसर में लगा मेडिकल कैम्प

ग्वालियर। रविवार दिनांक 29.05.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निर्देष पर नगर पुलिस अधीक्षक मुरार कार्यालय परिसर में पुलिस स्टाॅफ के लिये मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। इस मेडिकल कैम्प का आयोजन नगर पुलिस अधीक्षक मुरार ऋषिकेष मीणा के मार्गदर्षन तथा सिविल सर्जन ग्वालियर डाॅ. आर.के. शर्मा एवं डाॅ. आलोक पुरोहित के सहयोग से किया गया। 

इस कैम्प का आयोजन प्रातः 09ः00 से 11ः00 बजे तक किया गया। इस मेडिकल कैम्प में जिला अस्पताल मुरार के आँख, नाक, कान, गला, दाँत रोग विषेषज्ञों द्वारा कैम्प में आये 200 से अधिक पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का निःषुल्क चैक-अप कर उनको आवष्यक स्वास्थ्य परामर्ष दिया जाकर उनको दवा का वितरण भी गया। इस कैम्प में जिला अस्पताल की पैथोलाॅजी टीम द्वारा पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की निःषुल्क डायबिटीज, सीबीसी, लिपिड एलएफटी आदि जांचें भी की गई। 

एसएसपी ग्वालियर द्वारा स्वयं मेडीकल कैम्प में पहुंच कर पुलिस कर्मियों के लिये आयोजित निःषुल्क मेडीकल चैकअप कैम्प की सराहना की। इस अवसर पर उपस्थित सभी डाॅक्टर, चिकित्साकर्मियों तथा पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए सीएसपी मुरार ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि भविष्य में भी इस तरह के स्वस्थ्य षिविरों का आयोजन होता रहे, साथ ही स्वास्थ्य षिविर में यदि किसी पुलिसकर्मी को जांच के दौरान कोई गंभीर बीमारी होना पता चलता है तो विभाग द्वारा उसके बेहतर इलाज हेतु उसकी हर संभव मदद भी की जाएगी। 

सीएसपी मुरार द्वारा कैम्प आयोजकों व डाॅक्टर्स का आभार व्यक्त किया। उक्त मेडिकल कैम्प में जिला अस्पताल मुरार के मेडिकल स्पेषलिस्ट डाॅ. मृदुल सक्सेना, डाॅ. विनोद बाथम, नेत्र रोग विषेषज्ञ डाॅ. गजराज सिंह गुर्जर व उनकी टीम, नाक/कान/गला विषेषज्ञ डाॅ. हरि सिंह कुषवाह व उनकी टीम, दंत रोग विषेषज्ञ डाॅ. प्रियंका देवडिया, जिला अस्पताल मुरार की पैथोलाॅजिकल टीम का स्टाॅफ उपस्थित रहा।

Comments