आगामी पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस लाईन ग्वालियर में आयोजित हुई ‘‘बलवा ड्रिल’’

विपरीत व विषम परिस्थितियों में पुलिस को दंगाइयों से कैसे निपटना है…

आगामी पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस लाईन में आयोजित हुई ‘‘बलवा ड्रिल’’

ग्वालियर। आगामी पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये अति. पुलिस महानिदेषक ग्वालियर जोन डी. श्रीनिवास वर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी द्वारा दिये गये निर्देषों के परिपालन में आज दिनांक 29.05.22 को प्रातः पुलिस लाईन ग्वालियर में बलवा सामग्री के साथ मॉक ड्रिल आयोजित की गई। विपरीत व विषम परिस्थितियों में पुलिस को दंगाइयों से कैसे निपटना है तथा दंगा आदि को कैसे नियंत्रित करना है इसके लिये उक्त मॉक ड्रिल रणजीत सिंह, रक्षित निरीक्षक, पुलिस लाईन ग्वालियर के मार्गदर्षन में सम्पन्न करायी गयी। उक्त बलवा मॉक ड्रिल परेड में एक सैकड़ा से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित हुये। 

आगामी पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए हिंसक भीड़ व प्रदर्षनकारियों से निपटने के लिये पुलिस कर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत करने के लिये आज पुलिस लाईन ग्वालियर में बलवा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। रक्षित निरीक्षक, ग्वालियर द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को बलवा ड्रिल ने दौरान बताया गया कि गोली चालन के दौरान उन्हे क्या-क्या साबधानियां रखनी चाहिए तथा बलवा ड्रेस किस तरह पहनते है व रिकाॅर्ड समय में बलवा ड्रेस पहनने एवं उतारने का अभ्यास कराया गया। बलवा के दौरान घायल होने वाले अपने साथी को प्राथमिक उपचार देते समय क्या-क्या साबधानियां रखनी चाहिए एवं एम्बूलेंस में घायल को किस तरह ले जाते हैं इसके संबंध में भी अभ्यास कराया गया। 

रक्षित निरीक्षक, पुलिस लाईन ग्वालियर द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को बताया गया कि बलवा के दौरान डण्डे व लाठी का प्रयोग करते समय जाली को अपने सिर के ऊपर रखे ताकि खुद को घायल होने से बचाया जा सके। इस अवसर पर स्वयं को घायल होने से बचाते हुए दंगाइयों को कैसे खदेड़ना है इसका भी अभ्यास कराया गया। इसके अलावा थाने के शासकीय वाहनों में बलवा सामग्री आवष्यक रूप से रखने हेतु संबंधित को निर्देषित भी किया गया। पुलिस लाईन ग्वालियर में आयोजित बलवा माॅक ड्रिल में सूबेदार रूमा नाज, अजय प्रताप सिंह, अनुपम भदौरिया, आयुष मिश्रा, स्मृतिलता दौहरे के अलावा पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण सम्मलित हुए।

Comments