इस वर्ष MP में हो सकते हैं लगभग 40000 कर्मचारियों के तबादले !

म.प्र. स्थानांतरण पालिसी 2022

इस वर्ष MP में हो सकते हैं लगभग 40000 कर्मचारियों के तबादले !

 

भोपाल । इस साल मध्यप्रदेश सरकार बड़े पैमाने पर तबादला करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने ट्रांसफर पॉलिसी 2022 भी तैयार कर ली। समझा जा रहा है कि 1 मई से तबादलों पर से प्रतिबंध हटा दिया जाएगा और कर्मचारी अपने स्थानांतरण के लिए आवेदन कर सकेंगे। 

अनुमान है कि इस साल सरकार करीब 40 हजार तबादले करेगी। जानकारी के तहत स्कूल शिक्षा विभाग की तबादला नीति को सामान्य प्रशासन विभाग ने मंजूरी दे दी। इस बार भी स्कूल शिक्षा विभाग के ट्रांसफर ऑनलाइन किए जाएंगे। जबकि, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और राजस्व विभाग की तरफ से सामान्य प्रशासन विभाग को अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं मिला।

मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि इस साल लगभग 40 हजार कर्मचारियों के ट्रांसफर होंगे। जिन कर्मचारियों के ट्रांसफर पिछले 1 या 2 साल में हुए हैं। नई पॉलिसी के अनुसार उनके ट्रांसफर नहीं होंगे। इस बार भी ट्रांसफर लिस्ट ऑफिशियल गवर्नमेंट ईमेल आईडी से ही जारी होगी।

Comments