बाबू जगजीवन राम सदी के महानायक थे : डॉ सिकरवार

हर्षउल्लास के साथ मनी बाबू जगजीवन राम की 115 वीं जयंती…

बाबू जगजीवन राम सदी के महानायक थे : डॉ सिकरवार 

ग्वालियर। 5 अप्रैल को दलितों, गरीबों एवं सर्वहारा वर्ग के मसीहा आधुनिक भारत के निर्माता भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री श्रद्धेय बाबू जगजीवन राम जी की 115 वीं जयंती   से भारतीय दलित वर्ग संघ के तत्वाधान में बाबू जगजीवन राम समता पार्क फूलबाग ग्वालियर पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि अर्पित कर हर्षउल्लास के साथ मनाई गई।

सर्वप्रथम उपस्थित सामाजिक राजनैतिक एवं बाबू जगजीवन राम जी के समतावादी अनुयायियों ने बाबू जगजीवन राम जी की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की तत् पश्चात् जयंती समारोह के अवसर पर सर्व देवेन्द्र शर्मा, 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा से विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार, सुनील शर्मा, आदि वक्ताओं ने कहा कि बाबू जगजीवन राम इस सदी के महामानव व्यक्ति थे। उन्होंने समाज के सबसे निचले स्तर तक के व्यक्ति के उद्धार के लिये कार्य किया। बाबू जगजीवन राम समतावादी विचारधारा को लेकर जीवन पर्यन्त तक कार्य किया। उनका योगदान पूरा देश युगों-युगों तक याद रखेगा हम सभी को बाबू जगजीवन राम जी के जीवन से प्रेरणा लेकर कार्य करना चाहिये।

जयंती के अवसर पर प्रमुख रूप से महेन्द्र शर्मा, देवेन्द्र चैहान, आशाराम चैकोटिया, कमलेश इन्दौरिया, कमलेश रोजिया, नरेश राजौरिया, पुरूषोत्तम बनौरिया, रेखा माहौर, कांती जाटव, असलम खान, राजप्रकाश बाल्मिक, बिटटू शर्मा, महावीर रमन, पूर्व पार्षद कमलेश कौरव, कैलाश ऐशवार, राजू बाथम, सुरेश बाजपेयी, अमित कश्यप, मनोज वर्मा, योगेश राहुल, राजेश जाटव, नरेन्द्र मैकेले, संतोष गोडयले, महेश अहिरवार, जीतू कुशवाह, चतुर्भुज धनोलिया, मुनेश निगम, पप्पू श्रीवास, सत्यभान सिंह चैहान, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का सम्मान जिला अध्यक्ष ब्रजेश धानुक ने किया, कार्यक्रम का संचालन भारतीय दलित वर्ग संघ के अध्यक्ष सुधीर मण्डेलिया ने किया। जयंती कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त पूर्व पार्षद पुरूषोत्तम टमोटिया ने किया।

Comments