रामेश्वर ने लगाए ‘बुलडोजर मामा’ के होर्डिंग्स…
शिवराज चले योगी की राह !
मध्य प्रदेश में दुष्कर्म, आगजनी करने वाले आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज करने की कार्रवाई की जा रही है। इस पर रामेश्वर शर्मा ने “बुलडोजर मामा” के होर्डिग्स लगाए है। इस पर कांग्रेस ने तंज कस लिखा है कि यह कुर्सी बचाने की कोशिश है। सब चुनावी इवेंट है।
रामेश्वर शर्मा ने युवा सदन सहित कई जगहों पर होर्डिंग्स लगाए है। इस पर नारे लिखे है कि बहन बेटी की इज्जत से जिसने किया खिलवाड़, बुलडोजर पहुंचेगा उसके द्वार…। बेटी की सुरक्षा में जो बनेगा रोड़ा, मामा का बुलडोजर बनेगा हथौड़ा। रामेश्वर शर्मा ने इन होर्डिंग्स पर कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता के लिए मोम से कोमल और अपराधियों के लिए बुलडोजर है।
अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलाने के लिए रामेश्वर शर्मा ने सीएम का आभार व्यक्त किया है। बता दें प्रदेश में अपराधियों पर हो रही कार्रवाई पर शिवराज सिंह चौहान की उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की राह पर चलने की चर्चा की जा रही है। यूपी में सीएम योगी ने भी अपराधियों के घर पर बुलडोजर जमींदोज करने की कार्रवाई की जा रही है।
होर्डिंग पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा कि कुर्सी बचाने के लिये मामा अब योगी की राह पर चले है। उन्होंने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़ो में मध्यप्रदेश मामा के राज में बहन-बेटियों से अत्याचार में देश में नं.1 हैं। प्रतिदिन 23 बेटियां होती है अत्याचार का शिकार। 15 वर्षों में भी सुरक्षा नही दे पाये, अब चले बुलडोजर के नाम पर गुमराह कर रहे।
सलूजा ने कहा कि कई भाजपा नेताओ के नाम भी दुष्कर्म की घटनाओं में सामने आये है, क्या उनके घर से बुलडोज़र चलाकर शुरुआत होगी…? उन्होंने सीएम से पूछा कि माफियाओं के लिये जो 10 फीट का गड्डा खोदा था, उसका क्या हुआ, क्या उसे बुलडोजर से भर दिया। सलूजा ने कहा कि यह सब चुनावी इवेंट है। बेहतर हो बेटियों को सबसे पहले सुरक्षा दो।
0 Comments