टॉप सिटी ऑन ट्विटर की रैंकिंग में ग्वालियर देश में तीसरे नंबर पर

केंद्र सरकार के शहरी आवास मंत्रालय द्वारा जारी…

टॉप सिटी ऑन ट्विटर की रैंकिंग में ग्वालियर देश में तीसरे नंबर पर

ग्वालियर। ग्वालियर बदल रहा हैश् इस स्लोगन का असर दिखाई देने लगा है। केंद्र सरकार के शहरी आवास मंत्रालय की सोमवार को जारी हुई टॉप सिटी ऑन ट्विटर की रैंकिंग में ग्वालियर देश में तीसरे स्थान पर आया है। पहला स्थान पर विशाखापट्टनम और दूसरे पर उत्तर प्रदेश का मथुरा शहर रहा है। नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल द्वारा ग्वालियर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत शहर में स्वच्छता का माहौल बनाया जा रहा है जिसके तहत प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है तथा अभी गत 12 मार्च को पूरे शहर में स्वच्छता महोत्सव का आयोजन कर आम नागरिकों को ग्वालियर स्वच्छता मिशन से जोड़ा गया था जिसमें बड़ी संख्या में शहर के नागरिकों ने एवं जनप्रतिनिधियों ने ग्वालियर के स्वच्छता महोत्सव में सहभागिता कर स्वच्छता का संकल्प लिया था। 

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के तहत तीन कैटेगरी की रैंकिंग की जा रही है। इनमें ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम शामिल है। सोमवार को टॉप सिटी ऑन ट्विटर में ग्वालियर को तीसरा स्थान इसलिए मिला है रिव्यू कि इस पर 10,000 से ज्यादा फालोअर्स है। टॉप सिटी आफ ट्विटर की टॉप टेन सूची में मध्य प्रदेश के घर के चार शहर ने अपना स्थान बनाया है। इनमें ग्वालियर लए गई के अलावा कटनी, छिंदवाड़ा और इंदौर शामिल हैं। सूची बजे में पहले नंबर पर विशाखापट्टनम, दूसरे पर मथुरा, तीसरे पर ग्वालियर के बाद सूरत, नोएडा, चंडीगढ़, कटनी, 8 पर छिंदवाड़ा, इंदौर और गुजरात का बड़ोदरा शहर है।

Comments