जीवन के बदलाव में स्वच्छता की बड़ी भूमिका है : निगमायुक्त

प्रेस क्लब में प्रांगण साफ-सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश…

जीवन के बदलाव में स्वच्छता की बड़ी भूमिका है : निगमायुक्त

 

ग्वालियर। स्वच्छता का अर्थ है सफाई से रहने की आदत। सफाई से रहने से जहां शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं स्वच्छता तन और मन दोनों की खुशी के लिए आवश्यक है। स्वच्छता, सभी लोगों को अपनी दिनचर्या में अवश्य ही शामिल करना चाहिए।  जीवन के बदलाव में स्वच्छता की बड़ी भूमिका है।  यह बात आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर एवं  अंकुर अभियान के तहत आज मंगलवार 8 मार्च को प्रातः 9  बजे  फूलबाग स्थित प्रेस क्लब परिसर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने कहीं। पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण पर प्रकाश डालते हुए निगम आयुक्त किशोर कन्याल कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरुरी है। प्रत्येक व्यक्ति को एक-एक पौधा लगाना चाहिए और उसे बड़ा होने तक उसकी देखभाल भी बच्चों की तरह करनी चाहिए। तभी भविष्य की पीढ़ी को शुद्ध आक्सीजन नसीब होगा।

प्रेस क्लब प्रांगण में साफ-सफाई एवं श्रमदान कर सभी को स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर फोटो जर्नलिस्ट प्रकोष्ट के सदस्यों द्वारा निर्धारित यूनिफॉर्म में रहकर निगमायुक्त श्री कन्याल का स्वागत किया। इस अवसर पर ग्वालियर प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा सचिव सुरेश शर्मा मध्य प्रदेश पत्रकार संघ प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र माथुर बरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र झारखरिया, सुरेश दंडोतिया,प्रदीप तोमर, दिनेश राव,संजय त्रिपाठी, हरीश चंद्रा, प्रदीप शास्त्री ,श्याम पाठक,एकात्मता शर्मा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष राज दुबे सुनील पाठक ,विनोद शर्मा विनोद शर्मा (एनएन) नासिर गौरी ,फोटोजर्नलिस्ट प्रकोष्ठ अध्यक्ष अध्यक्ष राजेश जायसवाल, रवि उपाध्याय, जयदीप सिकरवार,राकेश झा, राकेश वर्मा, मुकेश बाथम ,मचल सिंह बेस ,राजेश शर्मा ,गौरव शर्मा  ,प्रमोद शिंदे,जनसम्पर्क अधिकारी मधु सोलपुरकर उपस्थित थे।

Comments