ग्वालियर महिला पुलिस ने संभाली शहर के 15 चैराहों पर यातायात व्यवस्था

महिला पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को किया सम्मानित…

ग्वालियर महिला पुलिस ने संभाली शहर के 15 चैराहों पर यातायात व्यवस्था

 

ग्वालियर। दिनांक 08/03/2022 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय के निर्देष पर पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन ग्वालियर अनिल शर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के मार्गदर्षन में ग्वालियर पुलिस द्वारा जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसी क्रम पुलिस नियंत्रण कक्ष ग्वालियर सभागार में महिला पुलिस अधिकारी एवं महिला विवेचकों के लिये एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया।  

सेमीनार के प्रारंभ मंे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि विषेष सत्र न्यायाधीष ;पाॅक्सो एक्ट-आरती शर्मा, जेएमएफसी ;महिला अपराधद्ध षिवानी शर्मा को पुष्पगुच्छ प्रदान कर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनका स्वागत किया। इस मौके पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर मध्यध्यातायात अभिनव चैकसे, नगर पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर नागेन्द्र सिंह सिकरवार, उप पुलिस अधीक्षक ;महिला अपराधद्ध पुष्पा प्रजापति तथा महिला सेल प्रभारी निरी. अनीता शर्मा के साथ ग्वालियर जिले की समस्त महिला पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रही।

 सेमीनार के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सेमीनार में उपस्थित जिले की समस्त महिला विवेचकों को महिला संबंधी अपराधों में समय सीमा के भीतर विवेचना कैसे की जाए इस संबंध मे जानकारी प्रदान की साथ ही उनको बताया कि महिला संबंधी अपराधों में विवेचना करते समय पीड़िता के साथ संवेदनषीलता रखना नितांत आवष्यक होता है थाने मे अपनी फरियाद लेकर आने वाली पीड़िता के साथ आपको सदैव विनम्रता पूर्वक व्यवहार करना चाहिये इससे समाज में पुलिस की छवि में और अधिक सुधार होगा।  महिला संबंधी अपराधों मे सूचना प्राप्त होते ही तत्काल कार्यवाही करना चाहिये क्योंकि हमारे द्वारा सही समय पर उठाया गया सही कदम पीड़िता को न्यायालय में न्याय दिलाने में सहायक साबित हो सकता है।

अति. पुलिस अधीक्षक शहर मध्यध्यातायात द्वारा सेमीनार में उपस्थित महिला पुलिस अधिकारीगण एवं कर्मचारियों को महिला संबंधी अपराधों में विवेचना के दौरान आने वाली समस्या तथा उनके निराकरण के बारे में बताया। सेमीनार की मुख्य अतिथियों द्वारा महिला पुलिस विवेचकों को महिला संबंधी अपराधों मे कानूनी प्रावधानों के संबंध में जानकारी प्रदान की साथ ही उनको बताया कि महिला संबंधी अपराधों मे साक्ष्यों की बहुत अहम भूमिका होती है अतः घटनास्थल से अधिक से अधिक साक्ष्य एकत्रित करने की कोषिष करें वह आपको आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने में मदद में करेगी।  

इसके साथ ही उन्होने पाॅक्सो एक्टए डीएनएए 164 ताहि के बयानों तथा न्यायालयीन कथनों की अहमियत के संबंध में भी बताया। उन्होने उपस्थित सभी विवेचकों को पाॅक्सो एक्ट में बालक.बालिकाओं से किस प्रकार संवाद स्थापित किया जाये उसके संबंध में प्रतिभागियों को जानकारियां दी।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्वालियर पुलिस द्वारा आम नागरिकांे को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने तथा महिलाओं के आत्मविष्वास और आत्मसम्मान को बढ़ाने के उद्देष्य से आज ग्वालियर पुलिस की 50 से अधिक महिला पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा शहर के 15 मुख्य चैराहों क्रमषः राजमाता चैराहा, फूलबाग चैराहा, गोले का मंदिर चैराहा, बारादरी चैराहा, हजीरा चैराहा, के.आर.जी. चैराहा, माधौनगर चैराहा, इंदरगंज चैराहा, पड़ाव चैराहा, हनुमान चैराहा, नाका चन्द्रबदनी चैराहा,  पद्मा विद्यालय तिराहा, गोविंदपुरी चैराहा, हुजरात कोतवाली चैराहा पर यातायात व्यवस्था संभाली गई।  

इस दौरान उनके द्वारा वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ.साथ हेलमेट लगा कर वाहन चलाने, कोविड़ का प्रोटोकाॅल पालन करने, सार्वजनिक स्थान पर मास्क पहनने की अपील की गई। आईजी ग्वालियर तथा एसएसपी ग्वालियर द्वारा चैराहों पर पहुंचकर वहां यातायात व्यवस्था संभाल रही महिला पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों से उनके अनुभवों को जाना और उन्हे पुष्पगुच्छ प्रदान कर प्रोत्साहित किया। 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर में ग्वालियर पुलिस की महिला पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्कूलध्काॅलेज की छात्राओं के साथ महाराजबाड़ा चैकी से इंदरगंज चैराहे तक ष्ष्अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवसष्ष् के अवसर पर महिला सुरक्षा तथा महिला जागरूकता फैलाने के उद्देष्य से रैली निकाली गई। इस दौरान महिला पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा स्कूलध्काॅलेज की छात्राओं द्वारा महिला सुरक्षा तथा जागरूकता संबंधी तख्तियों लेकर पैदल मार्च किया गया साथ ही महिला जागरूकता संबंधी पम्प्लेट्स आदि का वितरण भी किया। 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन ग्वालियर अनिल शर्मा, एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, के द्वारा होटल ष्ष्न्यू लेंडमार्क एनएक्सष्ष् मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के विषेष अतिथि डाॅण् संदीपा मलहोत्रा, बाल कल्याण समिति तथा एडवोकेट के.जी. दीक्षित, महिला सुधार गृह, ग्वालियर द्वारा उपस्थित महिला पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को व्याख्यान दिये गये। कार्यक्रम के समापन पर आईजी ग्वालियर तथा एसएसपी ग्वालियर द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्वालियर पुलिस की 50 से अधिक महिला पुलिस अधिकारी तथा कर्मचारियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

पुलिस मुख्यालय के निर्देष पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सायबर संबंधी अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देष्य से केण्आरण्जीण् काॅलेज एवं जादौन क्लासेस में अध्ययनरत छात्राओं के लिये एक दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। इस प्रषिक्षण कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक अपराध राजेष डण्डोतिया, उप पुलिस अधीक्षक अपराध नागेन्द्र सिंह सिकरवार मार्गदर्षन में क्राईम ब्रांच की सायबर टीम के उनिण् हरेन्द्र राजपूत, उनि धर्मेन्द्र शर्मा, प्रआर. के.पी.यादव द्वारा सायबर संबंधी अपराधों तथा बैंकिग फ्राॅड से बचाव के लिये व्याख्यान दिया गया।

Comments