योजना को खत्म करते हुए बकाया बिल माफ करने के आदेश हुए…
अप्रैल के बिजली बिल में 70 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत !
जबलपुर। अप्रैल माह में मिलने वाले बिजली बिल में कुछ राहत मिल सकती है वजह समाधान योजना में जमा राशि का समायोजन होना है। ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने समाधान योजना में 31 अगस्त 2021 के पूर्व का बिजली बिल बकाया जमा किया है उन्हे अब यह राशि बिजली कंपनी वापस लौटाएगी। अप्रैल माह के बिल में इसका समायोजन किया जाएगा। ज्ञात हो कि एक किलोवाट भार क्षमता वाले घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को कोरोना अवधि के दौरान 31 अगस्त 2020 से पूर्व तक का बिल बकाया लेने पर सरकार ने रोक लगाई थी। बाद में इसे वसूलने के लिए समाधान योजना दी गई। जिसमें दो तरह के विकल्प उपभोक्ताओं को दिए गए। समाधान योजना में उपभोक्ताओं को शिविर लगाकर विकल्प चयन करने को कहा गया। कई उपभोक्ता ने बिल की राशि एकमुश्त जमा की क्योंकि योजना में ऐसे उपभोक्ताओं को छूट मिली। वहीं प्रदेशभर में बिल एकाएक जुड़ आने से उपभोक्ताओं में नाराजगी आ गई।
कोरोना संक्रमण के दौर में आर्थिक तंगी से जूझ रहे उपभोक्ताओं ने बिल जमा करने में असमर्थता जाहिर की। इस मामले में कई जनप्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बकाया बिल माफ करने की मांग की। इधर विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। सरकार पर दबाव बना तो योजना को खत्म करते हुए बकाया बिल माफ करने के आदेश हुए। अब ऐसे में जिन उपभोक्ताओं ने बिजली बिल पहले ही जमा कर दिया था उन्हें वह राशि उनके बिल में समायोजित करने के निर्देश मिले हैं। जबलपुर समेत बालाघाट, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, जबलपुर ग्रामीण, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर और सिवनी के 70 हजार से ज्यादा उपभोक्ता ऐसे है जिन्होंने करीब 8 करोड़ रुपये बकाया जमा किया हुआ है। उक्त जिलों में सिवनी के सबसे ज्यादा 45501 उपभोक्ता ने बिल जमा किया हुआ है। मंडला जिले में सबसे कम 693 उपभोक्ताओं ने ही समाधान योजना के तहत बिल जमा किया है।
ये है संभाग की स्थिति -
शहर पात्र उपभोक्ता भुगतान संख्या
बालाघाट 147869 2404
छिंदावाड़ा 184729 4361
डिंडौरी 85952 7048
जबलपुर सिटी 95483 .....
जबलपुर ग्रामीण 119417 5229
कटनी 137897 4079
मंडला 83450 693
नरसिंहपुर 121586 703
सिवनी 138444 45501
0 Comments