अब वॉट्सएप वीडियो कॉल से मिलेगी डॉक्टर की सलाह

कोविड मरीजों की मदद के लिए हैल्पलाइन सेवायें शुरू

अब वॉट्सएप वीडियो कॉल से मिलेगी डॉक्टर की सलाह

 

ग्वालियर। कोरोना की तीसरी लहर को परास्त करने के लिये जिले में बनाई गई रणनीति के तहत जिला प्रशासन द्वारा कोविड मरीजों के इलाज के लिए हैल्पलाइन सेवायें शुरू की गई हैं। यहाँ स्मार्ट सिटी में बनाए गए कंट्रोल रूम सह एकीकृत कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से 24 घंटे ये सेवायें उपलब्ध रहेंगीं। जिसके तहत चिकित्सकों से वॉट्सएप वीडियो कॉल के जरिए सलाह भी ली जा सकेगी। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने इस सेवा में तैनात किए गए सभी अधिकारियों एवं चिकित्सकों से कहा है कि पूरी संवेदनशीलता के साथ कोविड मरीजों को सलाह दें।

साथ ही उनका मनोबल भी बढ़ाएं। डॉक्टर्स से वॉट्सएप वीडियो कॉल के माध्यम से सलाह लेने के लिए जारी किए गए मोबा. नम्बर 7089003193 है। इसी तरह कोविड संक्रमित मरीजों को नि:शुल्क मेडीसिन किट उपलब्ध कराने के लिये कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर में फोन नम्बर 0751-2646605, 2646606, 2646607 2646608 निर्धारित किए गए हैं। वॉट्सएप पर रिपोर्ट प्राप्त करने के लिये फोन नं. 0751-2646608 निर्धारित है। इसी तरह आपातकाल एम्बूलेंस हैल्पलाइन सेवा का फोन नम्बर 0751-2646609 रखा गया है।

Comments