ग्वालियर में Booster डोज लगना शुरू

कमिश्नर, कलेक्टर एसपी ने लगवाया बूस्टर डोज…

ग्वालियर में प्री-कॉशन डोज लगना शुरू

 

ग्वालियर l कोविड की तीसरी लहर में कम समय में तेजी से संक्रमण फैलने और वैक्सीन लगवा चुके लोगों को भी संक्रमण होने के बाद प्रिकॉशन डोज (बूस्टर डोज) को अपनाया गया है। ऐसे लोग जिनको वैक्सीन लगवाए 39 सप्ताह या लगभग 9 महीने से ज्यादा समय गुजर चुका है उनके लिए यह वैक्सीन जरुरी है। जिससे तीसरी लहर के साथ ही आगे उनको सुरक्षित किया जा सके। सोमवार से प्रिकॉशन डोज लगाने की शुरूआत हो चुकी है। इसमें सभी हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइनर्स 60 साल से अधिक के उम्र के बुजुर्ग शामिल हैं।

सोमवार को पहले दिन जब प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट जेएएच का निरीक्षण कर रहे थे तो उन्होंने अपने सामने ही कमिश्नर आशीष सक्सेना, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एसपी अमित सांघी को अपने सामने ही प्रिकॉशन डोज लगवाया है। इसके बाद प्रभारी मंत्री सिलावट ने कहा है कि जो भी बूस्टर डोज के लिए पात्र हैं वह इसे जरूर लगवा लें। तीसरी लहर में बचाव के लिए यह जरूरी है। सोमवार को काफी लोग बूस्टर डोज लगवाने और उसकी जानकारी लेने वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचे हैं।


Comments