भारत माता वह वृक्ष है जिसे BJP का एक-एक कार्यकर्ता रात दिन सिंचित करता है : सिधिंया

बूथ विस्तारक अभियान में दक्षिण विधानसभा में शामिल हुए…

भारत माता वह वृक्ष है जिसे भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता रात दिन सिंचित करता है : सिधिंया

ग्वालियर l इस देश में व्यक्ति केवल पार्टी के साथ नहीं जुडता, व्यक्ति विचारधारा के साथ में जुड़ता है l जब व्यक्ति विचारधारा के साथ जुड़ता है, तब वह व्यक्ति जीवन भर के लिए पार्टी के साथ जुडता है l यह बात आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विवेकानंद मंडल में बूथ नंबर 120 पर बूथ विस्तारक अभियान के तहत कहीं l इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि  भारत माता वह वृक्ष है जिसे सिंचित करने का काम भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता रात दिन करता है l उन्होंने कहा कि विवेकानंद मंडल के अंदर यह बूथ है जहां पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने पहली बार एकात्म मानववाद का प्रस्ताव रखा  l उन्होंने कहा कि इस रामनारायण धर्मशाला में एक ऐसा हाल बनना चाहिए जहां देश भर से भारत माता का एक-एक सपूत आकर आशीर्वाद ले l उन्होंने कहा कि इस पवित्र स्थान पर आकर मुझे दर्शन करने का मौका मिला है l उन्होंने बूथ विस्तारक अभियान में बोलते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता की मेहनत, मशक्कत की बदौलत संपूर्ण राष्ट्र में झंडा फहरा रहा है जिसका श्रेय आम कार्यकर्ता को जाता है  l उन्होंने कहा कि बूथ का डिजिटाइजेशन किया जा रहा है, वह अद्भुत कार्य है l

उन्होंने कहा कि बूथ मजबूत तो पार्टी मजबूत, बूथ जीता चुनाव जीता l उन्होंने आगे कहा कि पन्ना प्रभारी का कार्य भी बहुत महत्वपूर्ण है l पन्ना प्रभारी 20 लोगों के परिवार होता है l  वह उनके सुख और दुख और त्योहार में हमेशा सहभागी बने हमें उनके कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना होगा  l उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि बूथ प्रभारी का काम है नवीन मतदाताओं को जोड़ना और उन्हें आकर्षित करना इस भावना के साथ कार्य करना है l उन्होंने कहा कि बूथ विस्तारक अभियान महज केवल 10 15 दिन के लिए नहीं होना चाहिए वर्ष भर सुचारू रूप से चलते रहना चाहिए l इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राम नारायण धर्मशाला में पहुंच कर एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की l भाजपा ग्वालियर संभागीय प्रभारी जीतू जिराती ने कहा कि लोकतंत्र के इतिहास में भारत में श्रद्धेय कुशाभाउ ठाकरे जी के जनशताब्दी वर्ष में शुरू होने वाली बूथ विस्तारक योजना राजनीति के इतिहास में अभी तक का पार्टी का सबसे बड़ा अभियान है। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश के 65 हजार पोलिंग बूथ पर 20 हजार बूथ विस्तारक 20 लाख घंटे देकर बूथ को विस्तारक अभियान लगेंगे। यह संगठन का अब तक का सबसे बड़ा अभियान है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से हमारे बूथ डिजिटल तो होंगे ही साथ ही संगठन के कार्यविस्तार भी होगा। इसी तारतम्य में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के दीनदयाल मंडल के वार्ड क्रमांक 55 के बूथ क्रमांक 284 तथा हेमू कलानी मंडल के वार्ड क्रमांक 49 के बूथ क्रमांक 28 पर बूथ विस्तारक अभियान के तहत बूथ विस्तारको का उन्होंने फोटो खीच कर डिजिटल वेरिफिकेशन किया l इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री मदनमोहन कुशवाह, जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, भाजपा जिला सह प्रभारी अरुण चतुर्वेदी पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह,प्रदेश सह मीडिया प्रभारी जवाहर प्रजापति, प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल, बूथ विस्तारक योजना प्रभारी विनोद जैन, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल,मनोज मुटाटकर, चेतन मंडलोई, सतीश साहू, हरीश मेवाफरोश, गोरव वाजपेयी, डालचद्र वर्मा, सुधीर गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे l

Comments