नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्व चलाया अभियान

 यातायात पुलिस ग्वालियर ने…

 नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्व चलाया अभियान


ग्वालियर l पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निर्देशानुसार यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक(यातायात) हितिका वासल के मार्गदर्शन में ग्वालियर शहर को अतिक्रमण व जाम से मुक्त रखने और रोड पर खड़े वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों में पार्क कराने  के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान अति0 पुलिस अधीक्षक(शहर पश्चिम) सत्येन्द्र सिंह तोमर, उप पुलिस अधीक्षक यातायात  नरेश बाबू अन्नोटिया, विक्रम सिंह कनपुरिया, निरीक्षक यातायात  बैजनाथ प्रजापति तथा निरीक्षक कुलदीप राजपूत द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में अपनी टीम के

साथ भ्रमण कर यातायात अवरूद्व कर रहे वाहनों को चिन्हित कर कार्यवाही की  गई। अति0 पुलिस अधीक्षक(यातायात) ग्वालियर द्वारा  शहर के विभिन्न क्षेत्रों में की गई सत्त कार्यवाही के कारण वाहन चालकों द्वारा अपने वाहनों को पार्किंग स्थलों पर पार्क किया गया। आज ग्वालियर शहर में चलाये गये अभियान के

दौरान 117 वाहन चालकों के खिलाफ नो-पार्किंग के तहत चालानी कार्यवाही की गई है। यह कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। अभियान के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात  नरेश बाबू अन्नोटिया  द्वारा रेल्वे स्टेशन पर विक्रम/ ऑटो चालाकों को नियत स्थान पर ही अपने वाहन रोककर सवारी उतारने व बैठाने की समझाइस दी तथा यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को रोड पर अपने वाहन खड़े न करने के संबंध में समझाइस दी गई।

यातायात पुलिस द्वारा जिन क्षेत्रों में पार्किंग निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें। शहर के प्रमुख बाजारों में सड़क पर वाहन खड़े करने से आये दिन जाम की स्थिति निर्मित होती है, इसके लिये व्यापारियों व समाजसेवियों के साथ मीटिंग कर यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिये सहयोग लिया जाएगा।

ई-चालान कुल चालान

पूर्व क्षेत्र 09 4500/- 03 12

पश्चिम क्षेत्र 07 3500/- 23 30

मध्य क्षेत्र 20 6400/- 55 75

कुल चालान 36 14,400/- 81 117


Comments