डिजियाना ग्रुप, कौटिल्य एकेडमी, गुडरिक समूह पर आयकर के छापे

 इंदौर, भोपाल, ग्वालियर में…


डिजियाना ग्रुप, कौटिल्य एकेडमी, गुडरिक समूह पर आयकर के छापे


आयकर विभाग की इंवेस्टिगेशन विंग ने मीडिया, खनन, एफएमसीजी और कोचिंग संचालकों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की। कर चोरी और आय छुपाने की सूचना के बाद विभाग ने डिजियाना ग्रुप, गुडरिक समूह और कौटिल्य एकेडमी पर एक साथ छापे मारे। भोपाल में आयकर विभाग ने एमपी नगर जोन-2 में कौटिल्य अकेडमी पर छापा मारा है। इंदौर में कुल 50 जगहों पर जांच चल रही है। 

शहर और राज्य के बाहर विभाग ने 65 ठिकानों को जांच के दायरे में लिया है। इसी तरह ग्वालियर में भी कौटिल्य एकेडमी पर छापामार कार्रवाई की गई।  आयकर विभाग की इंवेस्टिगेशन विंग अलसुबह  खनन, शराब, मीडिया के साथ ही एफएमसीजी कारोबार से जुड़े डिजियाना समूह के साथ कोचिंग समूह कौटिल्य एकेडमी और गुडरिक चाय से जुड़े मोहन लुधियानी के ठिकानों पर जांच के लिए पहुंची है। इंवेस्टिगेशन विंग ने गोपनीय तरीके से रेड को अंजाम दिया। 

कार्रवाई के दायरे में कई प्रभावशाली समूह आ रहे हैं इसलिए बाहर के पुलिस बल की मदद कार्रवाई के दौरान ली गई। विभाग के सूत्रों के अनुसार पुलिस मुख्यालय भोपाल से 170 से ज्यादा पुलिसकर्मियों का विशेष बल मुहैया करवाया गया है। भोपाल-इंंदौर के साथ ही अन्य शहरों में भी जांच चल रही है। उत्तर प्रदेश, बंगाल और गुजरात में भी इन समूहों से जुड़े दफ्तर और ठिकानों पर टीमें भेजी गई है।

Comments