12 फरवरी से 31 मार्च के बीच हो सकतीं हैं MPBSE की दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं

बदले पेटर्न पर होंगी बोर्ड परीक्षाएं…

12 फरवरी से 31 मार्च के बीच हो सकतीं हैं MPBSE की दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं

ग्वालियर। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) की दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं इस बार 12 फरवरी से 31 मार्च तक कराने की तैयारी में है। इसकी वजह यह है कि पिछले दो सालों में माध्यमिक मंडल की परीक्षा समय पर नहीं हो सकी है। परीक्षा को लेकर मंडल ने आदेश जारी कर दिए हैं। लेकिन अभी समय सारिणी जारी नहीं की है। इस सप्ताह में ही माशिमं परीक्षा समिति की बैठक होगी और मंडल समय -सारणी जारी कर देगा। मशिमं ने इस वर्ष से परीक्षा परिणाम बेहतर करने अब 40 पूछे जाएंगे। अभी तक 25 फीसद वस्तुनिष्ठ जाते थे। इसके अलावा 5 या 6 अंक के दीर्घ उत्तरी प्रश्नों को संख्या भी कम होगी।

इस साल बोर्ड परीक्षा के लिए अब तक 18 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन भरे हैं। विद्यार्थी 100 रुपए विलंब शुल्क साथ 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद विद्यार्थी 15 जनवरी तक विलंब शुल्क दो हजार रुपये के साथ परीक्षा फार्म भर सकते हैं। इस साल परीक्षा केंद्रों पर कोरोना को में रखते हुए सुरक्षित शरीरिक दूरी का पालन करने के लिए माशिम ने सभी जिलों में 10 फीसद से अधिक परीक्षा केन्द्र बनाने के निर्देश दिए हैं। माशिम ने जिलों से दस फीसद अधिक परीक्षा केन्द्रों की सूची मांगी थी। बताया जाता है कि अभी तक 18 जिलों के परीक्षा केंद्र तय कर दिए गए है।

Comments