आर.वी. मलिमथ होंगे MP के नए चीफ जस्टिस

मो. रफीक को मिली हिमाचल प्रदेश की जिम्मेदारी…

आर.वी. मलिमथ होंगे MP के नए चीफ जस्टिस

भोपाल। मध्य प्रदेश में नए चीफ जस्टिस की नियुक्ती हुई है। जस्टिस आर. वी. मलिमथ मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त किए गए हैं। वह फिलहाल हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस थे। जबकि मध्य प्रदेश के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक को हिमाचल प्रदेश का हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बनाया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 8 हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस नियुक्त किए। देशभर के आठ चीफ जस्टिस का ट्रांसफर किया गया है। जिसमें पांच हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस शामिल हैं। जिनमें आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव कोलकाता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त किए गए हैं। 

जबकि प्रशांत कुमार मिश्रा को आंध्र हाईकोर्ट का नया चीफ जस्टिस बनाया गया है। वहीं एके गोस्वामी को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का दायित्व सौंपा गया है। मध्य प्रदेश के नए चीफ जस्टिस मलिमथ ने बतौर अधिवक्ता संवैधानिक, सिविल, आपराधिक, श्रम और सेवा मामलों में कार्य किया है। 2008 में उन्हें कर्नाटक उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश और 17 फरवरी 2010 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था। फिलहाल हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस थे। अब हाईकोर्ट में जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमथ के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की न्याय व्यवस्था चलेगी। 

इसके अलावा मोहम्मद रफीक 9 महीने तक रहे मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहे। उनका कार्यकाल काफी छोटा रहा। वहीं मध्य प्रदेश के जबलपुर हाईकोर्ट से ही अपना करियर शुरू करने वाले जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा को कर्नाटक हाईकोर्ट से तेलंगाना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनाए गए हैं। दरअसल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से चर्चा के बाद 8 हाईकोर्ट के जजों को चीफ जस्टिस बनाया है। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सिफारिश 16 सितंबर को ही कर दी थी। जिसके बाद 9 अक्टूबर को सभी के तबादलों के आदेश जारी कर दिए गए।

Comments