BSF की “जाँबाज” मोटर साईकिल टीम ने किया “Dare Devil Show” का आयोजन

आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर JU में… 

BSF की “जाँबाज” मोटर साईकिल टीम ने किया “डेयर डेविल शो” का आयोजन

 

ग्वालियर। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के तहत सीमा सुरक्षा बल मोटर साईकिल टीम “जाँबाज” द्वारा “डेयर डेविल शो” का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर के तत्वावधान में केन्द्रीय मोटरगाड़ी प्रशिक्षण स्कूल की मोटर साईकिल टीम “जाँबाज” हिस्सा लेगी, जो कई प्रसिद्धियाँ प्राप्त कर चुकी है व गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर “डेयर डेविल शो” का प्रदर्शन करती रही है। 

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत सीमा सुरक्षा बल मोटर साईकिल टीम “जाँबाज” द्वारा “डेयर डेविल शो” का आयोजन 15 अगस्त 2021 को प्रारंभ करके 15 अगस्त 2022 तक देश के विभिन्न शहरों में किया जायेगा। इसी क्रम में कई शहरों जैसे बीकानेर, अहमदाबाद एवं दंतेवाड़ा में ये प्रदर्शन किया जा चुका है और अब 17 अक्टूबर 2021 को साढ़े 3 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के ग्राउण्ड पर आम जनता के लिए किया जा रहा है। 

अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत सीमा रक्षकों द्वारा “डेयर डेविल शो” का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े गौरवशाली इतिहास के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करना एवं आम जनता में इस “डेयर डेविल शो” के माध्यम से देश के प्रति अगाध श्रद्धा, बल के जवानों के प्रति विश्वास और देश प्रेम की भावना पैदा करना है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर संगीता शुक्ला, कुलपति जीवाजी विश्वविद्यालय उपस्थित रहेंगीं। साथ ही कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी एवं जे एस ओबेरॉय, वी एस एम, महानिरीक्षक/संयुक्त निदेशक सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर व सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

Comments