इंटरसेप्टर व्हीकल द्वारा की जा रही कार्यवाही का SP ने किया निरीक्षण

वाहन चालकों से की यातायात नियमों का पालन करने की अपील…

इंटरसेप्टर व्हीकल द्वारा की जा रही कार्यवाही का SP ने किया निरीक्षण

ग्वालियर। दिनांक 16/10/2021 को पुलिस मुख्यालय द्वारा ग्वालियर जिले को प्रदाय इंटरसेप्टर व्हीकल से पहली बार की गई कार्यवाही का पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी ने निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने जौरासी घाटी पहुंच कर श्इंटरसेप्टर व्हीकलश् द्वारा स्पीड रडार के जरिये ओवर स्पीड करने वाले वाहन चालकों पर की जा रही चालानी कार्यवाही को देखा। इस दौरान यातायात पुलिस के द्वारा इंटरसेप्टर व्हीकल के जरिये ओवर स्पीड करने वाले 12 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही कर मौके पर ही उनसे समन शुल्क वसूला गया। 

इस कार्यवाही के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक यातायात हितिका वासल उप पुलिस अधीक्षक यातायात नरेश बाबू अन्नोटिया थाना प्रभारी यातायात निरी. बैजनाथ प्रजापतिए सूबेदार राघवेन्द्र जादौन के साथ यातायात पुलिस का बल मौजूद रहा। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वह चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का उपयोग करेंए दो पहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें तथा सड़क पर वाहन चलाते वक्त यातायात नियमों का पालन करें।

Comments