G News 24 : बिहार में ट्रेन हादसे में 17 बोगियां पटरी से उतरीं, 3 डिब्बे नदी में गिरे, ट्रेन परिचालन हुआ बाधित !

 2 बोगियां पलट गईं और 12 बोगियां एक दूसरे पर चढ़ गईं...

बिहार में ट्रेन हादसे में 17 बोगियां पटरी से उतरीं, 3 डिब्बे नदी में गिरे, ट्रेन परिचालन हुआ बाधित !

बिहार। जमुई जिले में देर रात करीब 12 बजे एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। सीमेंट से लदी मालगाड़ी के 17 बोगियां पटरी से उतर गईं, 3 बोगियां नदी में गिर गईं, 2 बोगियां पलट गईं और 12 बोगियां एक दूसरे पर चढ़ गईं। हादसे की सूचना पर रेलवे के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसा जसीडीह-झाझा रेल खंड के टेलवा बाजार हॉल्ट के पास बधुआ नदी पर पुल संख्या 676 पर हुआ। ट्रेन जसीडीह से झाझा की ओर आ रही थी।

3 डिब्बे नदी में गिरे

बिहार के जमुई जिले के पास हुए इस हादसे के बाद इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ा है। इस हादसे में मालगाड़ी के तीन डिब्बे बथुआ नदी में गिर गए हैं। रेलवे सूत्रों का कहना है कि जसीडीह की ओर से अप ट्रैक पर आ रही एक सीमेंट से लदी मालगाड़ी अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसा कैसे हुआ इसकी वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। रेलवे के सभी सीनियर अधिकारी मामले की जानकारी मिलते ही पहुंच गए हैं। रेलमार्ग के डाउन ट्रैक पर मालगाड़ी के डिब्बों के आ जाने की वजह से इस मार्ग पर रात करीब 12 बजे से ही ट्रेनों का आवागमन प्रभावित है। रेलवे के कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं।

जांच के आदेश दिए गए

पायलट ने बताया कि झटके लगने पर इंजन बंद कर नीचे उतरकर देखा तो डिब्बे पटरी से उतरे थे, 3 डिब्बे बधुआ नदी में गिरे थे। इसके तत्काल बाद हादसे की सूचना रेलवे को दी। सूचना मिलने के साथ ही क्रेन से नदी से डिब्बे निकालने का काम चल रहा है। पटरी से उतरे डिब्बों को वापस पटरी पर लाने की कोशिश की जा रहा है। रेलवे ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए है, हादसाग्रस्त खंड से गुजरने वाली ट्रेनें डायवर्ट कर दी गईं है। हादसे के बाद रेल रूट बाधित होने से कई ट्रेनें झाझा और जसीडीह स्टेशन पर रोक दी गई हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments