सड़क की गुणवत्ता पर उठे सवाल,यह सड़क सूर्य नमस्कार चौराहे से आकाशवाणी तक बनायी गयी थी...
केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे के चलते बनाई गई सड़क महज 72 घंटे में ही उखड़ गई।
ग्वालियर। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के लिये बनायी गयी एक सड़क उनके जाने के 2 दिन के बाद ही उखड़ गयी। इस सड़क कानिर्माण महज 2 दिन में किया गया था। अब इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। यह सड़क सूर्य नमस्कार चौराहे से आकाशवाणी तक बनायी गयी थी। अमित शाह के आगमन से ठीक 2 दिन पूर्व इसका निर्माण किया गया था। क्योंकि यह उनके यात्रा मार्ग का एक अहम हिस्सा थी।
नगरीय प्रशासन ने आनन-फानन में सड़क को तैयार किया और डिवाइडर का रंग-रोगन भी करवाया गया था। हालांकि अमित शाह के जाने के 2 दिन के अन्दर ही सड़क कई स्थानों पर उखड़ने लगी है। घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल और इस सड़क के निर्माण से संबंधित कोई भी अधिकारी स्पष्ट जानकारी देने के लिये तैयार नहीं है।
वार्ड 34 में भी उखड़ी सड़कें
इसी तरह की स्थिति वार्ड 34 के कमल सिंह के बाग में भी देखने को मिली। यहां भी केवल उतने ही हिस्से में सड़क का निर्माण किया गया, जहां से केंद्रीय गृहमंत्री को गुजरना था। क्षेत्र की अन्य सड़कें आज भी खराब हालत में हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक निवास पर जाना था। इसी कारण नगर निगम ने वर्षों से टूटी पड़ी सड़क के केवल उन्हीं हिस्सों की मरम्मत करवाई, जहां से मंत्री का काफिला गुजरना था। अटल जी के पैतृक निवास से कुछ ही दूरी पर अन्य सड़कें आज भी जर्जर स्थिति में हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जब उन्होंने ठेकेदार से अन्य सड़कों के निर्माण के बारे में पूछा, तो उन्हें बताया गया कि उन सड़कों का निर्माण कोई और एजेंसी करेगी।










0 Comments