राज्यसभा में विदेश मंत्रालय ने किया खुलासा...
अमरीका की अपेक्षा मुस्लिम मुल्क सऊदी ने सबसे अधिक भारतीयों को किया डीपोर्ट !
नई दिल्ली। पिछले 5 सालों में भारतीय नागरिकों को सबसे ज्यादा निर्वासित (डीपोर्ट) करने वाला देश सऊदी अरब रहा है। जबकि अमेरिका से निर्वासन के आंकड़े इसकी तुलना में काफी कम है। यह जानकारी विदेश मंत्रालय (एमईए) ने राज्यसभा में पेश आधिकारिक आंकड़ों के जरिये दी है। यह आंकड़े यह भी स्पष्ट करते हैं कि खाडी देशों में निर्वासन के मामले में अवैध सीमा करने की बजाये वीजा उल्लंघन और श्रम कानूनों के उल्लंघन से जुड़ हुए है।
सुरक्षा उपाय और सरकार की प्रतिक्रिया
सरकार ने कहा है कि विदेशों में रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा, सम्मान और कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। भारतीय मिशन मेज़बान देशों की सरकारों के साथ लगातार संपर्क में रहते हैं ताकि निर्वासन की प्रक्रिया में उिचत कानूनी प्रक्रिया का पालन हो और नागरिकों की सुरक्षित व समय पर वापिसी सुनिश्चित की जा सके।
अवैध प्रवासन और धोखाधड़ी पर रोक लगाने के लिये सरकार ने कई कदम उठाये है। जिनमें शामिल है। फर्जी नौकरी रैकेट्स के खिलाफ चेतावनी जारी करना, ई-मायग्रेट पोर्टल को मजबूत करना, मिश्नों में 24 7 हेल्पलाइन सक्रिय करना।
इंडियन साइबर क्राइम को ऑर्डिनेशन सेंटर (14सी) की स्थापना, अवैध एजेंटों पर खुफिया जानकारी राज्यों के साथ साझा करना, अक्टूबर 2025 तक ई-मायग्रेट पोर्टल पर 3,505 से अधिक रिक्रूटिंग एजेंट पंजीकृत थे। शिकायतें मिलने पर कई एजेंटों को निष्क्रिय भी किया गया है।










0 Comments