गुरुद्वारा श्री दाताबंदी छोड़ के 400वें साल का 3 दिवसीय आयोजन कल से

4 से 6 अक्टूबर तक होगा अंचल का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन…

गुरुद्वारा श्री दाताबंदी छोड़ के 400वें साल का 3 दिवसीय आयोजन कल से

किला स्थित गुरुद्वारे पर दाताबंदी छोड़ के 400वें साल का 3 दिवसीय आयोजन 4 से 6 अक्टूबर तक किया जाएगा। इसमें देश भर से सिख संगत पहुंच रही हैं। यह अंचल का ऐसा पहला धार्मिक आयोजन है, जहां मास्क बांटने के साथ वैक्सीन भी लगाई जाएगी। 

26 सितंबर से यहां नगर कीर्तन यात्राएं अंचल के विभिन्न हिस्सों से आना शुरू हो गई हैं, 30 सितंबर से यहां पर वैक्सीनेशन कैंप लगा दिया गया है इसमें औसतन 50 लोग प्रतिदिन वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। इसके अलावा यहां 4 लाख मास्क बांटने के लिए रखे गए हैं। 

कायर्क्रम 6 अक्टूबर तक चलेगा। ऐसे में वैक्सीनेशन का कार्य भी 6 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सरोपे भी भेंट किए जाएंगे। इसके लिए गुरुद्वारे के एक हिस्से में महिला श्रद्धालु 10 हजार सरोपे तैयार करने में जुटीं हैं।

आयाेजन में पेयजल व्यवस्था के लिए 10 लाख पानी की बोतलों का इंतजाम दिल्ली कार सेवा के बाबा वचन सिंह ने किया है। इसके साथ ही 50 हजार लोगों के लिए 9 तरह की मिठाई तैयार की जा रही है। इनमें बरफी, बालूशाही, शक्करपारे, देशी घी से बने बेसन के लड्डू, और कोकोनट बरफी खास रहेंगी।

Comments