निगम अमले द्वारा नियमित किया जा रहा है कीटनाशक दवाओं का छिड़काव : स्वास्थ्य अधिकारी

संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए…

निगम अमले द्वारा नियमित किया जा रहा है कीटनाशक दवाओं का छिड़काव : स्वास्थ्य अधिकारी

ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर के स्वास्थ्य अमले द्वारा शहर में डेंगू मलेरिया एवं विभिन्न संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए है। निगम के स्वास्थ्य अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम के अमले द्वारा निगमायुक्त किशोर कान्याल के निर्देश पर शहर के विभिन्न बस्ती क्षेत्रों में एवं कॉलोनियों में तथा मोहल्लों में डेंगू मलेरिया एवं अन्य संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है तथा फागिंग भी की जा रही है। 

इसी के तहत आज निगम के अमले द्वारा शताब्दीपुरम, भगत सिंह नगर, शकुंतला पुरी, दर्पण कॉलोनी, थाटीपुर बस्ती गोदाम, गोल पहाड़िया, गोविंदपुरी, कुंज विहार कॉलोनी, आदित्यपुरम आदि स्थानों पर फागिंग एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया। निगमायुक्त श्री कन्याल द्वारा निगम अमले को निर्देश दिए गए हैं कि घर घर जाकर डेंगू के लारवा का सर्वे करें इसके साथ ही जहां भी डेंगू के मरीज निकल रहे हैं, वहां कीटनाशक दवाओं का छिड़काव एवं आवश्यक रूप से कराई जाए।

Comments