तालिबान ने अफगानिस्तान की जेलों में बंद 2300 खूंखार आतंकियों को किया रिहा

सत्ता में आते ही लिया बड़ा फैसला…

तालिबान ने अफगानिस्तान की जेलों में बंद 2300 खूंखार आतंकियों को किया रिहा

तालिबान ने अफगानिस्तान में सत्ता में आते ही बड़ा फैसला लिया है. उसने अफगानिस्तान में बंद 2300 खूंखार आतंकियों को रिहा कर दिया है. इसमें टीटीपी के डिप्टी चीफ फकीर मोहम्मद को भी जेल से बाहर कर दिया गया है. रिहा किए गए आतंकी तहरीक ए तालिबान, अलकायदा और आईएसआईएस के हैं. 

ये सब अफगानिस्तान की अलग-अलग जेलों में बंद थे. मिली जानकारी के मुताबिक, इसमें से कुछ कैदी पिछले हफ्ते काबुल पर कब्जे के बाद ही रिहा कर दिए गए थे. ये लोग कंधार, बगराम और काबुल की जेल में बंद थे. मौलवी फकीर मोहम्मद की बात करें तो वह टीटीपी का पूर्व डिप्टी चीफ है. 

उसका छूटना पाकिस्तान के साथ-साथ अफगानिस्तान के लिए भी चिंता की बात है. इस बीच एक जानकारी यह भी जाने आई है कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और लश्कर-ए-झांगवी भी अफगानिस्तान में मौजूद हैं. वे काबुल आदि में तालिबान के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

Comments